एक्सप्लोरर
'उतारा चश्मा, रुमाल से पोंछी आंखें', जब चाचा शरद पवार ने नकल करके लिए भतीजे अजित पवार के मजे, तस्वीरें
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इसी बीच शरद पवार ने इशारों में अजित पवार पर निशाना साधा है.

NCP (SP) प्रमुख शरद पवार
1/8

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. ये चुनाव शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के लिए काफी ज्यादा अहम जा रहा है.
2/8

लोकसभा चुनाव में शरद पवार की पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं, अब उनकी कोशिश विधानसभा चुनाव में इसे दोहराने की है.
3/8

विधानसभा चुनाव प्रचार में मंगलवार (29 अक्टूबर) को शरद पवार ने अपने पोते युगेंद्र पवार के लिए प्रचार किया.
4/8

इस दौरान शरद पवार ने अजित पवार की मिमिक्री की. जिसे देखकर वहां मौजूद लोग शरद पवार हंसने लगे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
5/8

इस दौरान उन्होंने आंखों से चश्मा उतारा और रुमाल से उसे पोछने लगे. जिससे वहां मौजूद समर्थकों ने तालियां बजाई. ये देखकर एनसीपी के संस्थापक भी हंसने लगे.
6/8

गौरतलब है कि अजित पवार 28 अक्टूबर को भावुक गए थे. वो बारामती सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि शरद पवार ने चुनावी समर को पारिवारिक लड़ाई में तब्दील करने का आरोप लगाया है.
7/8

उन्होंने आगे कहा कि पारिवारिक संबंधों को जोड़े रखने में पीढ़ियां लग जाती हैं, लेकिन उन्हें तोड़ने में बस एक पल लगता है.
8/8

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में अजित पवार ने दावा किया कि उनकी मां (और युगेंद्र की दादी) के विरोध के बावजूद शरद पवार गुट ने युगेंद्र को बारामती से टिकट दिया.
Published at : 31 Oct 2024 11:25 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement


शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion