'उतारा चश्मा, रुमाल से पोंछी आंखें', जब चाचा शरद पवार ने नकल करके लिए भतीजे अजित पवार के मजे, तस्वीरें
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. ये चुनाव शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के लिए काफी ज्यादा अहम जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा चुनाव में शरद पवार की पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं, अब उनकी कोशिश विधानसभा चुनाव में इसे दोहराने की है.
विधानसभा चुनाव प्रचार में मंगलवार (29 अक्टूबर) को शरद पवार ने अपने पोते युगेंद्र पवार के लिए प्रचार किया.
इस दौरान शरद पवार ने अजित पवार की मिमिक्री की. जिसे देखकर वहां मौजूद लोग शरद पवार हंसने लगे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस दौरान उन्होंने आंखों से चश्मा उतारा और रुमाल से उसे पोछने लगे. जिससे वहां मौजूद समर्थकों ने तालियां बजाई. ये देखकर एनसीपी के संस्थापक भी हंसने लगे.
गौरतलब है कि अजित पवार 28 अक्टूबर को भावुक गए थे. वो बारामती सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि शरद पवार ने चुनावी समर को पारिवारिक लड़ाई में तब्दील करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने आगे कहा कि पारिवारिक संबंधों को जोड़े रखने में पीढ़ियां लग जाती हैं, लेकिन उन्हें तोड़ने में बस एक पल लगता है.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में अजित पवार ने दावा किया कि उनकी मां (और युगेंद्र की दादी) के विरोध के बावजूद शरद पवार गुट ने युगेंद्र को बारामती से टिकट दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -