एक्सप्लोरर
Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को क्यों CM बनवाना चाहते हैं जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष? बता दी वजह
जमीयत उलेमा ए हिंद अध्यक्ष हाजी सिराजुद्दीन खान ने कहा कि चुनावी माहौल गरमाया हुआ है और हम यही चाहते हैं कि जब 20 तारीख को लोग वोट करें और 23 तारीख को परिणाम आएं तो MVA के पक्ष में आएं.
![जमीयत उलेमा ए हिंद अध्यक्ष हाजी सिराजुद्दीन खान ने कहा कि चुनावी माहौल गरमाया हुआ है और हम यही चाहते हैं कि जब 20 तारीख को लोग वोट करें और 23 तारीख को परिणाम आएं तो MVA के पक्ष में आएं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/16/dcc735dd8418946992b4eaf42679acdc17317632421571021_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीते रोज 15 नवंबर 2024 जुम्मे की नमाज से पहले पूरे महाराष्ट्र भर में मुस्लिम संगठनों और मौलानाओं की तरफ से लोगों से यह अपील की गई कि वह महा विकास आघाडी को वोट दें और उद्धव ठाकरे को सीएम की तरह देखें.
1/7
![जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष हाजी सिराजुद्दीन खान ने कहा कि जिस तरह से उद्धव ठाकरे ने कोरोना कल में काम किया उसे हमने बहुत सराहा है. क्योंकि यूपी-बिहार में व्यवस्था ठीक नहीं थी. यूपी के मुख्यमंत्री महाराष्ट्र में मौजूद हैं और उनसे अपना राज्य तो संभाल जा नहीं रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/16/d8373f3188d96869acee8caadbe06df25a767.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष हाजी सिराजुद्दीन खान ने कहा कि जिस तरह से उद्धव ठाकरे ने कोरोना कल में काम किया उसे हमने बहुत सराहा है. क्योंकि यूपी-बिहार में व्यवस्था ठीक नहीं थी. यूपी के मुख्यमंत्री महाराष्ट्र में मौजूद हैं और उनसे अपना राज्य तो संभाल जा नहीं रहा है.
2/7
![सिराजुद्दीन खान ने कहा कि कोरोना कल में महाराष्ट्र में सारे इंतजाम किए गए. मुसलमान भाइयों ने कोरोना कल में लाशों को अग्नि भी दी और दफनाया भी. इसका पूरा श्रेय उद्धव ठाकरे को जाता है क्योंकि वह अच्छे और नर्म दिल इंसान है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/16/e00fb3e6ab55da1f7bbc0172103a60ab212d4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिराजुद्दीन खान ने कहा कि कोरोना कल में महाराष्ट्र में सारे इंतजाम किए गए. मुसलमान भाइयों ने कोरोना कल में लाशों को अग्नि भी दी और दफनाया भी. इसका पूरा श्रेय उद्धव ठाकरे को जाता है क्योंकि वह अच्छे और नर्म दिल इंसान है.
3/7
![जमीयत उलेमा ए हिंद अध्यक्ष ने कहा कि चुनावी माहौल गरमाया हुआ है और हम यही चाहते हैं कि जब 20 तारीख को लोग वोट करें और 23 तारीख को परिणाम आए तो सारे परिणाम महा विकास आघाडी के पक्ष में आए. MVA के पक्ष में परिणाम आने का श्रेय उद्धव ठाकरे को जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/16/2ad217b1f0344807210ed6e200d052f0f1711.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जमीयत उलेमा ए हिंद अध्यक्ष ने कहा कि चुनावी माहौल गरमाया हुआ है और हम यही चाहते हैं कि जब 20 तारीख को लोग वोट करें और 23 तारीख को परिणाम आए तो सारे परिणाम महा विकास आघाडी के पक्ष में आए. MVA के पक्ष में परिणाम आने का श्रेय उद्धव ठाकरे को जाएगा.
4/7
![सिराजुद्दीन खान ने कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने और मुख्यमंत्री बनने के बाद वह सारे मसलों को हल कर देंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/16/63ee5728ace74af46869847651b4146c50707.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिराजुद्दीन खान ने कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने और मुख्यमंत्री बनने के बाद वह सारे मसलों को हल कर देंगे.
5/7
![सिराजुद्दीन खान ने कहा कि मुसलमान अपने नबी के खिलाफ कोई गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेगा और ऐसे मुसलमान जो भाजपा, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार की पार्टी में है उनका टोटल बॉयकॉट होना चाहिए. उनसे कोई लेनदेन नहीं होना चाहिए. उन्हें अपने गुनाहों की माफी नबी से मांगनी चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/16/6cab880497587413eea695a98a4e800bd2ba0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिराजुद्दीन खान ने कहा कि मुसलमान अपने नबी के खिलाफ कोई गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेगा और ऐसे मुसलमान जो भाजपा, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार की पार्टी में है उनका टोटल बॉयकॉट होना चाहिए. उनसे कोई लेनदेन नहीं होना चाहिए. उन्हें अपने गुनाहों की माफी नबी से मांगनी चाहिए.
6/7
![सिराजुद्दीन खान ने कहा कि बीजेपी में इन्वेस्ट करने वालों को फायदा पहुंचाने के लिए भाजपा वक्फ अमेंडमेंट बिल लेकर आई है. ये वक्फ की प्रॉपर्टी हमारे पुरखों ने कौम के लिए रखी है. अगर भाजपा को इतनी पड़ी है तो मुकेश अंबानी ने वक्फ की प्रॉपर्टी पर घर बनाया है वह दे दें मुसलमान को.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/16/3b87bbb0fe9712517a62de7298d8faf4c6e92.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिराजुद्दीन खान ने कहा कि बीजेपी में इन्वेस्ट करने वालों को फायदा पहुंचाने के लिए भाजपा वक्फ अमेंडमेंट बिल लेकर आई है. ये वक्फ की प्रॉपर्टी हमारे पुरखों ने कौम के लिए रखी है. अगर भाजपा को इतनी पड़ी है तो मुकेश अंबानी ने वक्फ की प्रॉपर्टी पर घर बनाया है वह दे दें मुसलमान को.
7/7
![सिराजुद्दीन खान ने कहा कि हम मुसलमान से बीजेपी को वोट न देने की अपील इसलिए करते हैं क्योंकि भाजपा उनके नबी की शान में गुस्ताखी करती है. अगर बीजेपी को मुसलमान से मोहब्बत है तो उनको टिकट क्यों नहीं दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/16/71e9faf754832233f8aac96aeb1016e4354d6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिराजुद्दीन खान ने कहा कि हम मुसलमान से बीजेपी को वोट न देने की अपील इसलिए करते हैं क्योंकि भाजपा उनके नबी की शान में गुस्ताखी करती है. अगर बीजेपी को मुसलमान से मोहब्बत है तो उनको टिकट क्यों नहीं दी.
Published at : 16 Nov 2024 07:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion