देवेंद्र फडणवीस ही होंगे महाराष्ट्र के अगले CM! बीजेपी के 'चाणक्य' ने दे दिया बड़ा इशारा
महाराष्ट्र के सांगली जिले के शिराला में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐसे संकेत दिए हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन बीजेपी, शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी महायुति एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (8 नवंबर 2024) को चुनावी रैली में कहा कि पूरे महाराष्ट्र में लोग चाहते हैं कि विधानसभा चुनावों के बाद महायुति सरकार सत्ता में बनी रहे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जीत हो.
गृह मंत्री ने कहा, केंद्र में नरेंद्र मोदी नीत बीजेपी सरकार सत्ता में है और चुनाव के बाद राज्य में बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन की सरकार बनना जरूरी है. महाराष्ट्र की राजनीतिक को करीब से जाने वालों का मानना है कि गृह मंत्री अमित शाह ने महायुति को वोट देने और देवेंद्र फडणवीस को जिताने की अपील इसलिए की, ताकि फडणवीस को सीएम की कुर्सी पर बैठाया जा सके.
हालांकि महायुति की ओर से सीएम पद को लेकर किसी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. इससे पहले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस कह चुके हैं कि चुनाव के बाद के हालातों को ध्यान में रखते हुए बड़े नेता मुख्यमंत्री का फैसला करेंगे.
बीजेपी नेता अमित शाह के बयान पर महायुति के नेता का जवाब भी सामने आया है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि चुनाव के बाद साथ बैठेंगे और फैसला करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री के बयान पर शिवसेना नेता और पूर्व सांसद राहुल शेवाले ने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता के तौर पर अमित शाह ने यह बयान दिया.
सांगली में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 20 नवंबर 2024 को पूरे महाराष्ट्र में मतदान होने वाला है और आप लोगों को निर्णायक रुख अपनाना है.
उन्होंने कहा, डेढ़ महीने पहले मैंने पूरे राज्य का दौरा किया था। मैं विदर्भ, मुंबई, कोंकण, कोल्हापुर, उत्तर महाराष्ट्र का दौरा कर चुका हूं। जहां भी गया, वहां एक ही बात (भावना) थी और वो थी महायुति सरकार बनाना और देवेंद्र फडणवीस को विजयी बनाना.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -