Elections 2024: बीजेपी को धर्म संकट में फंसाएंगे अजित पवार? इतनी सीटों की रख दी डिमांड, एकनाथ शिंदे का ऐसा है प्लान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर उप-मुख्यमंत्री और एनीसीपी (अजित गुट) के चीफ अजित पवार ने बीजेपी के सामने बड़ी मांग रख दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बुधवार (23 जुलाई, 2024) को देश की राजधानी दिल्ली में मुलाकात के दौरान अजित पवार ने सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की.
सूत्रों के हवाले से कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि महायुति गठजोड़ की सीट शेयरिंग पर चर्चा के दौरान अजित पवार ने इसे अंतिम रूप देने पर जोर दिया.
ऐसा बताया गया कि अजित पवार ने सीनियर बीजेपी नेता से गुजारिश की कि सीटों के बंटवारे को आम चुनाव 2024 की तरह आखिर तक लटकाया न जाए.
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी भी दी गई कि 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 80-90 सीटें चाहती है.
यह भी खबर है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का इरादा कम से कम 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का है. वह इससे कम पर नहीं मानेगी.
सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग के लिए इस बार साल 2019 का फॉर्मूला अपनाया जा सकता है. बीजेपी तब 164 सीटों पर लड़ी थी.
बीजेपी की कोर कमेटी की मीटिंग में हाल ही में पार्टी नेताओं ने मांग उठाई थी कि विस चुनाव 2024 में दल को कम से कम 170-180 सीटों पर लड़ना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -