Maharashtra Elections: क्या NDA में चल रही खटपट? अमित शाह के मुंबई में होते हुए भी मुलाकात करने नहीं पहुंचे शिंदे
महाराष्ट्र में भी जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन महाराष्ट्र में NDA के भीतर कुछ खटपट की अटकलें हैं. गृह मंत्री अमित शाह दो दिन मुंबई में रहे, लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनसे मुलाकात नहीं की. चर्चा चल रही है कि क्या सीएम शिंदे नाराज हैं?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमित शाह ने महाराष्ट्र में एनडीए यानी महायुति की जीत के लिये खुद से मोर्चा संभाल रखा है. इसलिए वो ताबड़तोड़ कार्यक्रम कर रहे हैं. मुंबई में गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश भर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया.
मगर मुंबई के पॉलिटिकल कॉरिडोर में इस बात की चर्चा हो रही है कि आखिर अभी जो अमित शाह मुंबई आए थे उस दौरे में सीएम एकनाथ शिंदे ने उनसे मुलाकात क्यों नहीं की. दबी जुबान ये बात कही जा रही है कि क्या एनडीए में सब ठीक नहीं है
सूत्रों की मानें तो सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है. पिछले दिनों तीनों दलों की प्रस्तावित बैठक नहीं हो पाई थी. सूत्र तो ये भी बता रहे हैं कि अजित पवार की पार्टी ने 50 सीटों की डिमांड रखी है. इनमें से कुछ ऐसी सीटें हैं जो शिंदे की शिवसेना के खाते की हैं, शिंदे देने को राजी नहीं हैं.
सीटों की मांग को लेकर अमित शाह से अजित पवार अपने पार्टी नेताओं के साथ चार बार मिल चुके हैं. बीजेपी नेता भी इन बैठकों में साथ रहे, लेकिन शिंदे नहीं.
सीएम एकनाथ शिंदे पहले दिन देर रात सातारा से मुंबई लौटे तो दूसरे दिन सुबह की बैठक में तबीयत खराब होने की बात कहकर अमित शाह से मिलने नहीं पहुंचे. अमित शाह के जाने के बाद बीजेपी और एनसीपी नेताओं के बीच दोबारा बैठक हुई, जिसमें शिवसेना का कोई भी नेता मौजूद नहीं था.
महाराष्ट्र में कुल 288 सीटों के लिए 9.59 करोड़ वोटर हैं. सूत्रों के मुताबिक बीते रोज तक ये कहा जा रहा था कि महायुति में सीटों को लेकर सहमति बन गई, जिसमें 155 से 160 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. शिवसेना (शिंदे गुट) 90 से 95 सीटों पर और एनसीपी (अजित पवार) की पार्टी की तो वह 35 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. हालांकि, अभी इस पर मोहर लगना बाकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -