महाराष्ट्र में सीटों की डिमांड रख रामदास अठावले ने बढ़ाई BJP की टेंशन, बोले- जिस गठबंधन में रहूंगा वो...
महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हालांकि, तरीखों का ऐलान अब तक नहीं हुआ है. लेकिन चुनाव आयोग के मुताबिक, विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने से पहले यानी 26 नवंबर से पहले राज्य में चुनाव कराए जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविधानसभा चुनाव को लेकर महायुति और महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा जोरों पर है. इन सबके बीच रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को अपनी पार्टी के लिए 20-21 सीटों की लिस्ट दे दी है और वह कम से कम 8 से 10 सीटें चाहते हैं.
रामदास अठावले ने मांग रखी है कि भले ही उन्हें कुछ सीटें कम-ज्यादा मिल जाएं, लेकिन सरकार में उनकी हिस्सेदारी होनी चाहिए. जैसे राज्यपाल की ओर से 12 एमएलसी नियुक्त किए गए हैं उनमें से एक आरपीआई का होना चाहिए. इसी के साथ-साथ वह दो से तीन महामंडल अध्यक्ष पद भी चाहते हैं.
केंद्रीय मंत्री का कहना है कि महाराष्ट्र में चुनाव का माहौल लोकसभा जैसा नहीं है. विधानसभा में महायुति को ज्यादा फायदा होगा.अठावले को लगता है कि यदि रिपब्लिकन पार्टी महायुति के साथ है तो सत्ता में आने में कोई समस्या नहीं होगी. उनका मानना है कि एनडीए गठबंधन को विधानसभा में 160 से अधिक सीट मिलेगी.
अठावले का कहना है तीसरी अघाड़ी को उनके साथ आ जाना चाहिए और बच्चू कडू को भी रिपब्लिकन पार्टी के साथ आ जाना चाहिए. वह बोले कि जिस पार्टी में वह नहीं उस अघाड़ी का कोई मतलब नहीं.
केंद्रीय मंत्री ने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी को अकेले लड़ने से जीत मिलने वाली नहीं है, लेकिन उनकी पार्टी जिस भी गठबंधन में होगी उसे मजबूती मिलेगी.
इस बीच उन्होंने लाडली बहन योजना को लेकर कहा कि इस योजना का फायदा महायुति को विधानसभा चुनाव में जरूर मिलेगा. यदि लोकसभा चुनाव में यह योजना आती तो महायुति को बड़ा फायदा मिलता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -