Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Jharkhand Exit Poll 2024: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में इन बड़े चेहरों की होती दिख रही हार, एग्जिट पोल की चौंकाने वाली बातें
एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र और विधानसभा इन दोनों ही राज्यों में कई बड़े चेहरे हैं जो हार और जीत का सामना कर रहे हैं. महाराष्ट्र में अजित पवार की एनसीपी से मैदान में उतरे छगन भूजवल जीतते नजर आ रहे हैं. तो वही शरद पवार के माणिकराव माधवराव शिंदे हारते दिख रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाकोली विधानसभा सीट पर कांग्रेस के नाना पटोले जीतते नजर आ रहे हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के अविनाश ब्राह्मणकर हार रहे हैं. इस्लामपुर से शरद पवार की एनसीपी के जयंत पाटील जीतते रहे हैं तो वहीं अजित पवार की एनसीपी के निशिकांत पाटिल हार रहे हैं.
मानखुर्द शिवाजी नगर से सपा के अबू आजमी चुनाव जीत रहे हैं. वहीं दिंडोशी सीट से एकनाथ शिंदे की शिवसेना से संजय निरुपम चुनाव जीत रहे हैं. कणकवली सीट से नारायण राणे के बेटे नितेश राणे चुनाव जीतते नजर आ रहे हैं. वहीं मुंबादेवी विधानसभा सीट से एकनाथ शिंदे की शिवसेना से शाइना एनसी चुनाव जीत रही हैं.
झारखंड के सरायकेला विधानसभा सीट से JMM छोड़ भाजपा का हाथ थामने वाले चंपई सोरेन जीत रहे हैं तो वहीं झामुमो के गणेश महादी हार रहे हैं. रांची विधानसभा सीट से भाजपा के चंद्रशेखर प्रसाद सिंह चुनाव जीत रहे हैं तो झामुमो से महुआ मांझी चुनाव हारती नजर आ रही है.
जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस के बन्ना गुप्ता हार रहे हैं और जेडीयू से सरयू राय जीत रहे हैं. जमशेदपुर पूर्व से भाजपा की पूर्णिमा साहू चुनाव जीत रही हैं और कांग्रेस के अजॉय कुमार हार रहे हैं. वहीं जामताड़ा सीट से भाजपा की सीता मुर्मू चुनाव हार सकती है और कांग्रेस के इरफान अंसारी चुनाव जीतते नजर आ रहे थे.
बरहेट विधानसभा सीट से हेमंत सोरेन चुनाव जीतते नजर आ रहे हैं तो वहीं भाजपा के गामालियेट हेंब्रम चुनाव हार रहे हैं. धनवार से भारतीय जनता पार्टी के बाबूलाल मरांडी जीत रहे हैं.
गांडेय विधानसभा सीट से कल्पना सोरेन जीत दर्ज करने की ओर आगे बढ़ती नजर आ रही है तो वहीं भाजपा की मुनिया देवी चुनाव हार रही हैं. सिल्ली सीट पर आजसू के सुदेश महतो चुनाव जीत सकते हैं तो वहीं झामुमो के अमित कुमार चुनाव हार सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -