Maharashtra Survey: महाराष्ट्र के सीएम पद के लिए पहली पसंद कौन, सर्वे के नतीजे ने चौंकाया
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का माहौल बनने लगा है. सकाल मीडिया ग्रुप ने ताजा सर्वे भी किए हैं, जिसके नतीजे जानकर आप चौंक जाएंगे. इस सर्वे में जब लोगों से मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर सवाल पूछा गया तो बाजी नितिन गडकरी ने मारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोगों से जब ये पूछा गया कि बीजेपी की ओर से आपके लिए सीएम की पसंद कौन है तो 47.7 फीसदी लोगों ने नितिन गडकरी का नाम लिया. वहीं 18.8 फ़ीसदी लोग देवेंद्र फडणवीस को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. विनोद तावड़े को 6.3 फीसदी, पंकजा मुंडे को 5 फीसदी और सुधीर मुनगंटीवार को 2.8 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया.
इसके अलावा ओवरऑल सीएम पद के पसंद के लिए बात की जाए तो 22.4 फीसदी लोगों ने उद्धव ठाकरे को पसंद किया. 22.4 फीसदी लोगों ने देवेंद्र फडणवीस को पसंद किया तो वहीं 14.5 प्रतिशत लोगों ने एकनाथ शिंदे को अपनी पसंद बताया. 5.3 फीसदी लोगों ने अजित पवार को. 6.8 फीसदी लोगों ने सुप्रिया सुले को और 4.7 फीसदी लोगों ने नाना पटोले को अपनी पसंद बताया.
वहीं जब जनता से यह पूछा गया कि वह किसी गठबंधन के पक्ष में है तो 48.7 फीसदी लोगों ने महा विकास आघाडी को चुना. 33.1 फीसदी लोग महायुति के सपोर्ट में आए. वहीं 4.1 फीसदी लोगों ने किसी के भी पक्ष में अपना मत नहीं रखा.
जनता से जब ये पूछा गया कि महा विकास अघाड़ी में जाने से किस पार्टी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ? इसको लेकर 37.1 फीसदी लोगों ने कांग्रेस का नाम लिया, 30.8 फीसदी लोगों ने कहां की घटक दलों को बराबर फायदा हो रहा है. वहीं 18.5 फीसदी लोगों ने कहा कि एनसीपी (शरद पवार) को फायदा हुआ है. वहीं सबसे कम 13.6 फीसदी फायदा शिवसेना (उद्धव ठाकरे) की पार्टी को हुआ है.
जब लोगों से पूछा गया कि कांग्रेस में जाने से उद्धव को नुकसान हुआ है? तो 31.3 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया 43.3 फीसदी लोगों ने नहीं में जवाब दिया और 25.4 फीसदी लोगों ने कहा है, कहना संभव नहीं है कि शिवसेना (उद्धव ठाकरे) को नुकसान हुआ भी है या नहीं.
जब जनता से यह पूछा गया कि सत्ताधारी महायुति में आप किसके साथ हैं तो 37.2 फीसदी लोगों ने शिवसेना (शिंदे गुट) का नाम लिया 22.9 फीसदी लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का नाम लिया, 8.7 फीसदी लोगों ने एनसीपी अजित पवार का नाम लिया तो वहीं 31. 20 लोगों ने अन्य का नाम लिया.
इस सरकने के बाद महाराष्ट्र में फिलहाल इंडिया गठबंधन की ओर माहौल बनता दिख रहा है लेकिन आने वाले समय में क्या राजनीतिक समीकरण बनते हैं यह तो वक्त ही बताएगा।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -