एक्सप्लोरर
शहीद रैली में हुई बारिश, खड़े रहे ममता बनर्जी और अखिलेश, तस्वीरों में देखें पूरा वाकया
TMC Martyrs Day Rally: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कोलकाता में शहीद रैली का आयोजन किया था. इस दौरान अखिलेश यादव भी ममता के साथ मंच पर नजर आए.
![TMC Martyrs Day Rally: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कोलकाता में शहीद रैली का आयोजन किया था. इस दौरान अखिलेश यादव भी ममता के साथ मंच पर नजर आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/d47e298270c0b9d0fad2d74aa01b145b17215611673261006_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी टीएमसी शहीद दिवस के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी को जमकर निशाने पर लिया और कार्यकर्ताओं से कहा कि मतदाताओं के पास जाकर उनका धन्यवाद करें.
1/9
![पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार (21 जुलाई) को कोलकाता के एस्प्लेनेड में शहीद दिवस रैली की. रैली को ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस नेताओं के अलावा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी संबोधित किया. पश्चिम बंगाल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में एकतरफा जीत के बाद टीएमसी की यह पहली बड़ी रैली है. इसमें लाखों कार्यकर्ता शामिल हुए. ममता हर साल शहीद दिवस रैली के मंच से पार्टी की रणनीति की घोषणा करती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/22b30bcbae245e9df6c10c1e56700501b5cf0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार (21 जुलाई) को कोलकाता के एस्प्लेनेड में शहीद दिवस रैली की. रैली को ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस नेताओं के अलावा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी संबोधित किया. पश्चिम बंगाल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में एकतरफा जीत के बाद टीएमसी की यह पहली बड़ी रैली है. इसमें लाखों कार्यकर्ता शामिल हुए. ममता हर साल शहीद दिवस रैली के मंच से पार्टी की रणनीति की घोषणा करती हैं.
2/9
![ममता बनर्जी ने कोलकाता में टीएमसी की धर्मताला रैली में भारी भीड़ को संबोधित करते हुए बारिश में भीग गईं. इस दौरान टीएमसी की इस रैली में काफी भीड़ सुनने के लिए पहुंची थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/4b1191b0f191bb39a54df0b869d2029a49e47.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ममता बनर्जी ने कोलकाता में टीएमसी की धर्मताला रैली में भारी भीड़ को संबोधित करते हुए बारिश में भीग गईं. इस दौरान टीएमसी की इस रैली में काफी भीड़ सुनने के लिए पहुंची थी.
3/9
![रैली में सीएम ममता बनर्जी ने कहा, मैं चाहती हूं कि बंगाल के साथ हिंदुस्तान के संबंध अच्छे हों. आप (अखिलेश यादव) यहां आए, मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं. मैं समाजवादी पार्टी का अभिनंदन करना चाहूंगी, क्योंकि उत्तर प्रदेश में आपने जो खेल दिखाया है. मैं आपके साथ सहमत हूं कि दिल्ली में सरकार ने एजेंसी लगाकर, चुनाव आयोग को लगाकर जो सरकार लाई गई है, वह सरकार स्थिर नहीं है, वह सरकार कभी भी जा सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/476e0b32d979aa0091fd7c5a4eb1520153b1a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रैली में सीएम ममता बनर्जी ने कहा, मैं चाहती हूं कि बंगाल के साथ हिंदुस्तान के संबंध अच्छे हों. आप (अखिलेश यादव) यहां आए, मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं. मैं समाजवादी पार्टी का अभिनंदन करना चाहूंगी, क्योंकि उत्तर प्रदेश में आपने जो खेल दिखाया है. मैं आपके साथ सहमत हूं कि दिल्ली में सरकार ने एजेंसी लगाकर, चुनाव आयोग को लगाकर जो सरकार लाई गई है, वह सरकार स्थिर नहीं है, वह सरकार कभी भी जा सकती है.
4/9
![टीएमसी की शहीद दिवस रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/605055644f5029d7438d391529b1665563a31.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीएमसी की शहीद दिवस रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "जब हम देश की राजनीति को देखते हैं तो आज की चुनौती बढ़ी है. सांप्रदायिक ताकतें षड्यंत्र रच रही हैं. जो सत्ता में लोग हैं और दिल्ली के इशारे पर जो लोग अलग-अलग जगहों पर बैठे हैं वो लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं. ये जो कुछ दिन के लिए सत्ता में आए हैं ये कुछ दिन के मेहमान हैं. दिल्ली की सरकार चलने वाली नहीं है. वो सरकार गिरने वाली है.
5/9
![सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/8a9d9011c1e5e61090c55a3478b3a205a0cd7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा, "मैं देख रहा था कि दीदी (ममता बनर्जी) अपने कार्यकर्ताओं को देखकर खुशी की भावना के साथ उनसे जुड़ने की कोशिश कर रही थीं. एक नेता और कार्यकर्ताओं के बीच यह बंधन ही पार्टी को मजबूत करता है. मैं कहना चाहता हूं कि 'जुल्म की खिलाफत में जो जान दाव पर लगाते हैं, वो इतिहास में शहीदों की तरह याद किये जाते हैं'.
6/9
![टीएमसी की शहीद दिवस रैली में ममता बनर्जी ने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/b06b456294212dcc1129f45dc90f5b9288042.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीएमसी की शहीद दिवस रैली में ममता बनर्जी ने कहा, "मैंने कई लड़ाईयां लड़ी हैं और आगे भी लड़नी हैं. जब तक जीवित हूं, तब तक लड़ूंगी. जहां हम जीते हैं, वहां जाकर लोगों का धन्यवाद करें और जहां हम नहीं जीते हैं, वहां लोगों के घर जाकर उनसे माफ़ी मांगें और पूछें कि हमने क्या गलती की है और उस गलती को सुधारें. लेकिन मुझे पता है कि जनता जल्द ही केंद्र सरकार को 'टाटा-बाय' कहेगी.
7/9
![इस बीच अखिलेश यादव ने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और यूपी तृणमूल कांग्रेस नेता ललितेश पति त्रिपाठी से मुलाकात की. इसके साथ ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक फोटो शेयर की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/125dbfccce1ddfd0195e3093f9d7971004edb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस बीच अखिलेश यादव ने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और यूपी तृणमूल कांग्रेस नेता ललितेश पति त्रिपाठी से मुलाकात की. इसके साथ ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक फोटो शेयर की.
8/9
![इस दौरान सपा सुप्रीमो ने कोलकाता में टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की. वहीं, अभिषेक बनर्जी ने रैली में कहा कि जिन्होंने कहा था अबकी बार 400 पार, वे 240 पर ही रुक गए. जिन्होंने बंगाल में कहा था कि अबकी बार 200 पार उन्हें जनता और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने 70 पर रोक दिया है. उन्होंने कहाकि भाजपा के पास ईडी, सीबीआई जैसी सभी एजेंसियां हैं लेकिन तृणमूल के पास जनता जनार्दन और तृणमूल कर्मी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/9049e492934d30c85f29cab2d25a01aa412eb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस दौरान सपा सुप्रीमो ने कोलकाता में टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की. वहीं, अभिषेक बनर्जी ने रैली में कहा कि जिन्होंने कहा था अबकी बार 400 पार, वे 240 पर ही रुक गए. जिन्होंने बंगाल में कहा था कि अबकी बार 200 पार उन्हें जनता और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने 70 पर रोक दिया है. उन्होंने कहाकि भाजपा के पास ईडी, सीबीआई जैसी सभी एजेंसियां हैं लेकिन तृणमूल के पास जनता जनार्दन और तृणमूल कर्मी हैं.
9/9
![पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में 21 जुलाई, 1993 को कोलकाता में फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ था. उस दौरान पुलिस फायरिंग में कांग्रेस के 13 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी. उन्हीं की याद में ममता हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाती हैं. ममता उस समय कांग्रेस की यूथ विंग की प्रेसिडेंट थीं और बंगाल में सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाली वाम मोर्चा का शासन था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/eb5bca39347f17c6e07c75ca5019a837902d1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में 21 जुलाई, 1993 को कोलकाता में फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ था. उस दौरान पुलिस फायरिंग में कांग्रेस के 13 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी. उन्हीं की याद में ममता हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाती हैं. ममता उस समय कांग्रेस की यूथ विंग की प्रेसिडेंट थीं और बंगाल में सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाली वाम मोर्चा का शासन था.
Published at : 21 Jul 2024 05:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)