Mamata Banerjee on NDA Govt: I.N.D.I.A. ने छोड़ा नहीं है दावा! NDA संग गईं TDP-JDU को ममता बनर्जी ने बताया दोस्त, कह दी यह बड़ी बात
लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कड़ी टक्कर देने वाला विपक्ष का इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) सरकार बनाने से जुड़े दावे पर पीछे नहीं हटा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दावा है कि जल्द ही केंद्र में इंडिया की सरकार दिखेगी. आज भले ही उसे दावा पेश न किया हो पर इसका यह मतलब नहीं है कि वह कल ऐसा नहीं करेगा.
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक के बाद पत्रकारों को शनिवार (आठ जून, 2024) को बंगाल सीएम ने बताया कि टीएमसी ‘‘देखो और प्रतीक्षा करो’’ की स्थिति में रहेगी.
दीदी नाम से बंगाल में मशहूर ममता बनर्जी ने कहा कि अगर बीजेपी के नेतृत्व वाली ‘‘कमजोर और अस्थिर’’ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार सत्ता से बाहर होती है तो उन्हें खुशी होगी.
टीएमसी चीफ के मुताबिक, बीजेपी अलोकतांत्रिक और अवैध तरीके से सरकार बना रही है. चलिए कुछ समय तक इंतजार करते हैं. अंततः आने वाले दिनों में ‘इंडिया’ ही देश में सरकार बनाएगा.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि बंद कमरे में बैठक के बीच सीएम ममता बनर्जी ने टीएमसी नेताओं और सांसदों से कहा, एनडीए सरकार कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी.
मीटिंग के बाद ममता बनर्जी पत्रकारों से बोलीं, एनडीए की जो सरकार बनेगी वह अस्थिर होगी. बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है, वे सहयोगी दलों पर निर्भर हैं. देखते हैं वे कब तक साथ रह पाते हैं.
पश्चिम बंगाल की सीएम ने दावा किया कि जनादेश पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ है इसलिए 'उन्हें इस बार पद छोड़ देना चाहिए था और किसी और को देश के प्रधानमंत्री पद को संभालना चाहिए था.'
एनडीए के सहयोगियों जेडी(यू) और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के बारे में पूछे जाने पर बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने बताया, वे भी हमारे मित्र हैं. आपसे किसने कहा कि वे हमारे साथ नहीं हैं?
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -