Hindu Remark Row: 'आज हिंसक बोला, कल कह देंगे कि मार दो...', राहुल गांधी के बयान पर बिगड़े मनोज तिवारी
बुधवार (तीन जुलाई, 2024) को समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान उन्होंने दावा किया, कांग्रेस के राहुल गांधी ने बड़ा अपराध किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसांसद मनोज तिवारी के मुताबिक, राहुल गांधी पहले भी हिंदुओं पर टीका-टिप्पणी कर चुके हैं. अब उन्होंने हिंदुओं को एक हिंसक समुदाय बता दिया है.
बीजेपी एमपी बोले, राहुल गांधी ने आज हिंदुओं को हिंसक कहा, जबकि कल वह कह देंगे कि इस समुदाय के लोगों को गोली मार दी जानी चाहिए.
मनोज तिवारी के मुताबिक, राहुल गांधी के बयान की जिम्मेदारी कौन लेगा? हम इसलिए सड़कों पर हैं. अभी भी समय है, वह माफी मांग लें.
बीजेपी नेता ने मांग की कि राहुल गांधी को हिंदुओं से जुड़े बयान पर माफी मांगनी चाहिए अन्यथा वे लोग (भाजपाई) प्रदर्शन को और तेज कर देंगे.
गायकी और एक्टिंग के बाद राजनीति में आए मनोज तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी इस तरह की गलती करने के बाद पतली गली से भाग नहीं सकते हैं.
मनोज तिवारी ने कहा, सबके मोबाइल में बयान है. हम अब राहुल गांधी को पतली गली से निकलने नहीं देंगे. एक ही रास्ता है कि वह देश के सामने आकर माफी मांगें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -