‘चुनाव आते ही आ गई आजम खां की याद’; अखिलेश यादव पर मौलाना ने क्यों कसा तंज
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि चुनाव आते ही अखिलेश यादव को आजम खान और उनके परिवार की याद आ ही गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि अगर अखिलेश यादव ने पहले मिलने आते तो आजम खान और उनके परिवार की ऐसी दुर्दशा तो नहीं होती.
मौलाना ने आगे कहा कि फिर भी सपा प्रमुख का शुक्रिया अदा करते हैं कि अखिलेश यादव कुरंदकी से लंबा सफर तय करके रामपुर पहुंचे और आजम खान की पत्नी से मुलाकात की.
मौलाना ने कहा उस समय अखिलेश यादव पार्टी की कमान संभाल चुके थे, जब आजम खान के ऊपर मुकदमे लिखे गए और उन्हें जेल भेज दिया गया, लेकिन उन्होंने आजम खान का साथ नहीं दिया.
मौलाना ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव अपने करीबी और खास लोगों के साथ नहीं खड़े हो सकते तो वह जनता के लिए क्या काम करेंगे?
उन्होंने यह भी कहा कि मुलायम सिंह के दौर पर पार्टी बहुत मशहूर थी और जनता के हितों के लिए आंदोलन करती थी, खास तौर पर मुसलमान के लिए.
मौलाना ने कहा कि समाजवादी पार्टी का चेहरा, ढांचा और सोच सब कुछ बदल चुका है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -