Meghalaya-Nagaland Election: मेघालय-नगालैंड के इन उम्मीदवारों के पास खूब है पैसा, कल इनकी किस्मत का होगा फैसला
मेघालय में 59 विधानसभा सीटों पर 36 महिलाओं सहित कुल 375 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं नगालैंड में कुल 184 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से कई ऐसे उम्मीदवार हैं जो करोड़पति हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेघालय से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर उम्मीदवार विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह की संपत्ति पिछले पांच साल में 68 फीसदी बढ़कर 146.31 करोड़ रुपये हो गई. इस बार वो मैरंग सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं.
विन्सेंट एच पाला मेघालय के दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. जानकारी के मुताबिक इनके पास कुछ 125 करोड़ की संपत्ति है.
नगालैंड की पुघोबोतो विधानसभा सीट से उम्मीदवार डॉ. सुखातो ए सेमा नगालैंड के सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. इनके पास 160 करोड़ से ज्यादा रूपये हैं.
नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो कोहिमा जिले की उत्तरी आंग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं- रियो के पास कुल 46 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.
बीजेपी की काहुली सेमा नगालैंड की तीसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. सेमा इस बार एटोइजू सीट से चुनाव लड़ रही हैं. काहुली के पास कुछ 34 करोड़ से ज्यादा की दौलत है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -