MH Assembly Elections: क्या महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद फिर से कमाल करेंगे राहुल? टिकट को लेकर कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलान
इस साल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. राहुल गांधी भी महाराष्ट्र के दौरे पर जाने वाले हैं.लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पीछे छोड़ कांग्रेस महाराष्ट्र में बहुत आगे निकल चुकी है और इसका क्रेडिट राहुल गांधी को जाता है, लेकिन अब सब की निगाहें विधानसभा चुनाव पर टिकी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्टूबर और नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने टिकट की मांग कर रहे हो उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मांगे हैं.
आवेदन में सामान्य वर्ग के दावेदारों को आवेदन के साथ पार्टी फंड में 20 हजार रुपए देने होंगे, जबकि महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों को 10 हजार रुपए का भुगतान करना होगा. इन आवेदनों को 10 अगस्त तक पार्टी कार्यालय में जमा करना होगा.
14 जुलाई को राहुल गांधी महाराष्ट्र जाने वाले हैं. मौका है पंढरपुर यात्रा का, इसी के बहाने राहुल महाराष्ट्र में एक और पदयात्रा करेंगे. इस यात्रा में मराठियों की भावनाएं जुड़ी होती है.
पवार द्वारा राहुल गांधी को पंढरपुर यात्रा में बुलाने से बीजेपी का पारा हाई हो गया है. क्योंकि राहुल गांधी के इस यात्रा में पहुंचने पर असर काफी दूर तक जाएगा. 21 दिन की इस धार्मिक यात्रा का फल राजनीति में मिलेगा. बता दें कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महा विकास आघाडी, जिसमे कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और एनसीपी के शरद पवार एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -