MP By-Election: मध्य प्रदेश की दो सीटों पर होगी तगड़ी फाइट, बुधनी सीट पर BJP किसको बनाएगी उम्मीदवार?
मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव के बाद अब सब की नजर टिक गई है दो अन्य विधानसभा में, जहां से विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. यहां भी विधानसभा के उपचुनाव होने हैं. एक है विजयपुर, जहां से रामनिवास रावत विधायक थे और दूसरी बुधनी सीट है, जो शिवराज सिंह चौहान की गढ़ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसवाल यह है कि विजयपुर विधानसभा से तो रामनिवास रावत ही उम्मीदवार होंगे, लेकिन बुधनी विधानसभा सीट से कौन उम्मीदवार बनता है. दो नाम इनमें आगे चल रहे हैं. एक है शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान और दूसरे हैं रमाकांत भार्गव. इसमें बात ये आ रही है कि शिवराज सिंह चौहान अपने बेटे का नाम आगे इसलिए नहीं करेंगे क्योंकि उन पर परिवारवाद के गंभीर आरोप लग जाएंगे, जो शिवराज सिंह चौहान कभी नहीं चाहेंगे.
बुधनी सीट से हमेशा किरार समाज का ही व्यक्ति चुनाव जीता है तो इतना तो साफ है कि बीजेपी किरार समाज के ही किसी व्यक्ति को टिकट देगी. वहीं बीना से निर्मला सप्रे ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है. अब देखना यह है कि भारतीय जनता पार्टी बुधनी सीट से किरार समाज के किसी व्यक्ति को उम्मीदवार बनाती है. या फिर यहां इस सीट पर भाजपा को कोई नया प्लान है.
वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बात करें तो उन्हें 40 दिन में दूसरा झटका लग चुका है. पहले तो नकुल नाथ लोकसभा चुनाव हारे और अब कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में बीजेपी ने सेंध लगा दी है. अब सवाल यह उठता है कि कमलनाथ और नकुलनाथ का भविष्य क्या होगा. बता दें कि अमरवाड़ा सीट कांग्रेस के कमलेश शाह के इस्तीफा देने के बाद खाली हो गई थी. यहां भी बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है.
अमरवाड़ा विधानसभा सीट की हार के बाद कमलनाथ का राजनीतिक भविष्य समाप्ति की ओर दिख रहा है. अब बड़ी चुनौती नकुलनाथ के सामने है कि वह मध्य प्रदेश में बड़े नेताओं के बीच में अपने आप को कैसे एडजस्ट कर पाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -