Narendra Modi ANI Interview: 'ठीक है...मैं कूड़े को खाद में बदल दूंगा', कौन सी रीसाइकिलिंग की बात करने लगे PM नरेंद्र मोदी?
पीएम से विपक्ष के आरोप से जुड़ा सवाल हुआ, जिसमें कहा जाता है कि सरकार अपोजीशन को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री ने दो टूक जवाब दिया, मेरा मीडिया से सवाल है कि विपक्ष ने आपको यह कूड़ा-कचरा पकड़ा दिया. आप इसे लेकर हमारे पास पहुंच जाते हैं.
बीजेपी के दिग्गज नेता ने कहा, जिसकी जेब से 250 करोड़ रुपए गए हैं...जिसने चोरी करके इस रकम को जुटाया था, वही अब चिल्ला रहा है.
पीएम के अनुसार, जो वे (विपक्षी) कह रहे हैं, उसका सबूत क्या है? आपको यह उनसे पूछना चाहिए. आप उनका कूड़ा-कचरा लेकर यहां आ जाते हैं.
एएनआई के पत्रकार नवीन कपूर से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने आगे दावा कि जो चोर पकड़े जा रहे हैं और जिनकी भागीदारी होगी, वे ही चिल्लाएंगे.
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पीएम ने बताया, मनमोहन सरकार के कार्यकाल में 34 लाख रुपए पकड़े गए थे. अब ईडी ने 10 साल में 2200 करोड़ रुपए पकड़े हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी के मुताबिक, बताएं कि जो देश के 2200 करोड़ रुपए वापस लेकर आया, उसका सम्मान होना चाहिए या उसे गालियां दी जानी चाहिए?
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -