Naseeruddin Shah on Narendra Modi: 'देश सेवा ही करनी थी तो सेना में क्यों नहीं गए नरेंद्र मोदी?', बोले नसीरुद्दीन शाह; PM की 'प्रॉब्लम' भी बताई
'दि वायर' के पत्रकार करण थापर को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, यह समय आत्मनिरीक्षण का है. नरेंद्र मोदी बहुत चतुर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपैरेलल सिनेमा में अलग छाप छोड़ने वाले नसीरुद्दीन शाह ने कहा, नरेंद्र मोदी के लिए सत्ता साझा करना कड़वी दवा जैसे होगा.
एक्टर ने बताया कि यह दवा निगलना नरेंद्र मोदी के लिए मुश्किल होगा. दिक्कत यह है कि वह मानते हैं कि जीवनभर पीएम रहेंगे.
अभिनेता ने कहा कि यह भी समस्या है कि नरेंद्र मोदी हर बात को पर्सनली ले लेते हैं. उनके 'साइकोपैथ' फैंस भी ऐसे ही हैं.
कलाकार ने प्रश्न किया, नरेंद्र मोदी से किसी ने सवाल नहीं किया कि अगर उन्हें देशसेवा करनी थी तो वह सेना में क्यों नहीं गए?
नरेंद्र मोदी के भगवान ने मुझे भेजा है वाले बयान से जुड़े सवाल पर एक्टर मुस्कुराए और उन्होंने एक उल्लू की कहानी सुनाई.
आगे यह पूछे जाने पर कि क्या आप नरेंद्र मोदी को उल्लू कह रहे हैं? नसीरुद्दीन शाह बोले- मैंने नहीं कहा. मैंने आउल कहा.
नसीरुद्दीन शाह बोले कि अभिनेता के नाते वह राजनेताओं को सिर्फ ऑब्जर्व करते हैं. वह उन्हें सुनता नहीं हैं, वह ऑब्जर्व करते हैं.
मूल रूप से यूपी में बाराबंकी के रहने वाले एक्टर ने आगे बताया कि वह देश के अधिकतर पॉलिटीशियंस को मनोरंजक पाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -