370 पर ऐसा क्या बोल गए सांसद कि सदन में भड़क गए BJP नेता नित्यानंद राय, बोले- ये फैसला देश की…
![370 पर ऐसा क्या बोल गए सांसद कि सदन में भड़क गए BJP नेता नित्यानंद राय, बोले- ये फैसला देश की… 370 पर ऐसा क्या बोल गए सांसद कि सदन में भड़क गए BJP नेता नित्यानंद राय, बोले- ये फैसला देश की…](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/06/1f4a273246989fe38345dd7d3c8a8f3005d59.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए 5 साल पूरे हो चुके हैं. धारा 370 को लेकर नेशनल कांफ्रेंस से सांसद आगा सैयद रुहल्लाह मेहदी ने बीते रोज 5 अगस्त को कहा कि जिस तरह बाकी सांसदो की खुशकिस्मती है कि वह यहां डिबेट में भाग ले रहे हैं. बाकी सांसदों के अधिकार एक है. वैसा हमारे साथ नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![370 पर ऐसा क्या बोल गए सांसद कि सदन में भड़क गए BJP नेता नित्यानंद राय, बोले- ये फैसला देश की… 370 पर ऐसा क्या बोल गए सांसद कि सदन में भड़क गए BJP नेता नित्यानंद राय, बोले- ये फैसला देश की…](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/06/56526e7738b5082107234ed23ea815afa8843.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
उन्होंने कहा कि हमें यह लग्ज़री नहीं मिल पाती. धारा 370 हटाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि यह मुल्क के लिए ठीक नहीं हुआ था और हमारे लिए भी ठीक नहीं हुआ था. यह जम्मू कश्मीर की आवाम के लिए ठीक नहीं हुआ. मेहदी ने कहा कि 5 साल पहले इस सदन में काला कारनामा किया गया.
![370 पर ऐसा क्या बोल गए सांसद कि सदन में भड़क गए BJP नेता नित्यानंद राय, बोले- ये फैसला देश की… 370 पर ऐसा क्या बोल गए सांसद कि सदन में भड़क गए BJP नेता नित्यानंद राय, बोले- ये फैसला देश की…](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/06/eff102a6f9af3ea59f1916ebbe2db6aa9bc76.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
370 के खिलाफ बोलने पर बीजेपी नेता सदन में चिल्लाने लगे तो नेशनल कांफ्रेंस सांसद ने कहा कि सुनने की हिम्मत रखें. उन्होंने कहा कि डिक्टेटर की आदत होती है कि वह सुनने से डरते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने जम्मू कश्मीर से उनका स्टेटस छीन लिया. हालांकि, मेहंदी बजट को लेकर बोलने के लिए खड़े हुए थे, लेकिन 370 पर बोलने लगे.
नेशनल कांफ्रेंस के सांसद की बातें सुनकर भाजपा नेता नित्यानंद राय भयंकर तरीके से नाराज हो गए और उन्होंने सदन में हंगामा कर दिया. उन्होंने कहा कि जो भी नेशनल कांफ्रेंस के सांसद ने कहा उसे रिकॉर्ड से हटा दिया जाए.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 5 साल पहले धारा 370 हटाने का जो फैसला लिया था वह देश की एकता, अखंडता और संपन्नता के लिए लिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -