निशिकांत दुबे का दावा- बंगाल- झारखंड में मुस्लिम आबादी तेजी से बढ़ी, NRC लागू हो
झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आज ( 25 जुलाई ) लोकसभा सदन में बड़ी मांग कर दी है. निशिकांत दुबे ने एनआरसी लागू करने की बात की. इसके पीछे की क्या वजह है आपको बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, सदन की कार्यवाही चल रही थी. निशिकांत दुबे बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पाकुड़ विधानसभा में अभी दंगा हुआ, क्योंकि पश्चिम बंगाल की पुलिस ने वहां आकर हिंदुओं को भगाने का काम किया. इसकी वजह से गांव के गांव खाली हुए हैं. अगर ये बात गलत है तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं. मुर्शिदाबाद और मालदा से आए लोगों ने हिंदुओं के ऊपर जुल्म किया..
उन्होंने कहा, 'झारखंड की पुलिस कोई काम नहीं कर पा रही है. झारखंड हाईकोर्ट के आदेश में कहा गया है कि भारत में मुस्लिमों की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. इसलिए सरकार को वहां हस्तक्षेप करना चाहिए. मेरा आग्रह है कि मुर्शिदाबाद, अररिया, किशनगंज, मालदा और संथाल परगना को केंद्रशासित प्रदेश बनाया जाए. यहां एनआरसी लागू किया जाए.'
निशिकांत दुबे ने कहा कि उनके गृह राज्य में आदिवासी आबादी में 10 फीसदी की कमी आ गई है और आदिवासी महिलाएं बांग्लादेशी पुरुषों से शादी कर रही है. इसके लिए सत्तारूढ़ झामुमो कोई कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने कहा संविधान खतरे में है.
गोड्डा संसद ने कहां कि यहां गरीबों आदिवासी दलित और महिलाओं की बात करते हैं. केंद्र हो चाहे राज्य सरकार, उनका उद्देश्य हर नागरिक तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि मैं संथालपूर्णा क्षेत्र से आता हूं.
उन्होंने कहा कि जब यह क्षेत्र बिहार से अलग होकर झारखंड का हिस्सा बना तो यहां आदिवासियों की आबादी 36 फीसदी थी और अब यह घटकर 26 फीसदी हो गई है'' उन्होंने सवाल किया कि आखिर 10 फीसदी की आबादी कहां चली गई?
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस पर सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए चर्चा होती है. हमारे राज्य के झामुमो कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कहा कि इलाकों में बांग्लादेश से घुसपैठ भी बढ़ रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -