खुद को हराने वाले विधायक से विधानसभा में क्या बोल गए पूर्व सीएम नवीन पटनायक, वायरल बयान
![खुद को हराने वाले विधायक से विधानसभा में क्या बोल गए पूर्व सीएम नवीन पटनायक, वायरल बयान खुद को हराने वाले विधायक से विधानसभा में क्या बोल गए पूर्व सीएम नवीन पटनायक, वायरल बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/19/4234ea38e9f3bbf1f5f27df86cf9e8d9670f7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
एक मजदूर जो कभी ट्रक में खलासी का काम करता था, वो आज इतना बड़ा नेता बन गया कि राज्य के मुख्यमंत्री को चुनाव में उसने हरा दिया. जब विधानसभा में वही मजदूर विधायक बनकर आया तो उसे देख राज्य का पूर्व मुख्यमंत्री हाथ जोड़कर कहते हैं- अरे आप ही हैं वह जिसने मुझे हराया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![खुद को हराने वाले विधायक से विधानसभा में क्या बोल गए पूर्व सीएम नवीन पटनायक, वायरल बयान खुद को हराने वाले विधायक से विधानसभा में क्या बोल गए पूर्व सीएम नवीन पटनायक, वायरल बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/19/b6c83862ce22bfd9765937adab611db9ee813.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
यह मामला उड़ीसा का है, जहां भाजपा ने 24 साल पुराने नवीन पटनायक के किले को ध्वस्थ कर दिया और विधानसभा और अपनी सत्ता काबिज की. भाजपा की सरकार बनी और विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद नवीन पटनायक का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने खुद को हराने वाले लक्ष्मण बाग से जो कहा वह खूब चर्चा में है.
![खुद को हराने वाले विधायक से विधानसभा में क्या बोल गए पूर्व सीएम नवीन पटनायक, वायरल बयान खुद को हराने वाले विधायक से विधानसभा में क्या बोल गए पूर्व सीएम नवीन पटनायक, वायरल बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/19/5888447a5ac6fdeb9fecf42d36058e4283758.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
न्यूज तक की रिपोर्ट के मुताबिक नवीन पटनायक को हराने वाले लक्ष्मण बाग कुटुलमुंडा गांव के रहने वाले हैं. इन्होंने एक किसान के परिवार में जन्म लिया है. दिहाड़ी पर मजदूरी की, ट्रक में खलासी का काम किया, जीवन यापन किया और उसके बाद खुद ट्रक खरीद कर ट्रांसपोर्ट के बिजनेस में हाथ आजमाया.
इसी प्रकार वह आगे बढ़ते रहे और उन्होंने राजनीति में भी किस्मत आजमाई. 2014 के चुनाव में वह तीसरे स्थान पर रहे. उस वक्त बीजेपी के अयूब खान ने यहां पर जीत दर्ज की थी. वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के संतोष सिंह सलूजा से मात्र 128 वोट से हार गए थे. अब 2024 में राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भी हरा दिया.
48 साल के लक्ष्मण बाग में श्रमिकों के पलायन को लेकर बीजू जनता दल पर जमकर निशाना साधा और इसे ही अपना मुख्य एजेंडा भी बनाया. उड़ीसा में बीजेपी को 147 में से 78 सीटें मिली. वहीं नवीन पटनायक साल 2000 से लेकर लगातार 2024 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे. बीजेपी की सरकार बनने के बाद मोहन चारण मांझी को उड़ीसा का मुख्यमंत्री बनाया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -