Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Om Prakash Rajbhar: '2027 विधानसभा चुनाव तक बना लेंगे वो पॉवर कि...', ओपी राजभर के इस बयान ने बढ़ा दी बीजेपी की टेंशन
ओम प्रकाश राजभर ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि निराश मत होना... गर्मी बहुत है आप लोगों के मन में, दिल में और दिमाग में जो भी निराशा है, उसे यहीं रख दो.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश में साल 2027 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इस पर उन्होंने कहा, यूपी में उत्तर प्रदेश में अभी तो सत्ता तीन साल रहेगी. तब तक हम वो पावर बना लेंगे कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की और सीट ले लेंगे.
ओपी राजभर ने कहा, विधानसभा चुनाव में हम बीजेपी से 25 से 30 ले ही लेंगे. हमारे नेता चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. अगर हमारा कोई नेता दबा तो समझ लिया जाएगा कि वह मुर्दा नेता है. वैसे नेताओं का नाम ही मुर्दा रख दिया जाएगा.
इस दौरान ओपी राजभर ने यह भी कहा कि हमने लोकसभा चुनाव हारा नहीं क्योंकि हमने कभी जीत हासिल ही नहीं की है. उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से समाजवादी पार्टी 37 सीटों पर जीत दर्ज कर राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनी. वहीं बीजेपी ने 33 तो कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
लोकसभा चुनाव में यूपी में खराब प्रदर्शन को लेकर ओपी राजभर ने कहा था कि हम लोगों ने ईमानदारी से गठबंधन का धर्म निभाया है, लेकिन जनता ने योगी और मोदी को नकार दिया है, हालांकि उन्होंने इसके बाद सफाई देते हुए कहा था कि उस वीडियो को फेक करार दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -