हेलिकॉप्टर उड़ान का जिक्र कर पंजाब में PM Modi ने Rahul Gandhi पर साधा निशाना, क्या कुछ बोले?
PM Modi In Punjab: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को पंजाब के जालंधर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह यहां देवी तालाब मंदिर में पूजा करना चाहते थे लेकिन पुलिस व प्रशासन इसके लिए व्यवस्था नहीं कर सका. इसी दौरान उन्होंने एक पुराने किस्से का जिक्र किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी (PM Modi) ने राहुल गांधी (राहुल गांधी) को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ''इनका (कांग्रेस) चरित्र कैसा है. 2014 का चुनाव था, गुजरात में मुख्यमंत्री था और बीजेपी ने मुझे प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया. चुनाव अभियान के लिए पूरे देश में जा रहा था, राज्य के सीएम के नाते मुझे वहां भी काम करना पड़ता था. एक दिन मुझे पठानकोट आना था और पठानकोट से हेलिकॉप्टर लेकर हिमाचल जाना था. आप हैरान हो जाएंगे कि कांग्रेस के नामदार, उनके युवराज सिर्फ वे पार्टी के सांसद थे. उस दिन उनका भी अमृतसर के आसपास कार्यक्रम था. मेरे हवाई जहाज को उड़ने नहीं दिया गया.''
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि मुझे पठानकोट पहुंचने में एक-डेढ़ घंटे की देरी हुई. जब पठानकोट पहुंचे तो मेरे हेलिकॉप्टर को उड़ने नहीं दिया. क्योंकि उनके युवराज पंजाब के दूसरे कोने में आने वाले थे. इसलिए मुझे हवाई यात्रा करने से रोक दिया गया था. सत्ता का दुरुपयोग हो रहा था. मेरे हिमाचल के दो कार्यक्रम रद्द करने पड़े. अपने विरोधियों को रोकना, परेशान करना उनका कारनामा रहा है. विपक्ष को कांग्रेस रोकती रही है.
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों ने पंजाब में उद्योगों को नष्ट कर दिया और रोजगार को प्रभावित किया है. उन्होंने पार्टी पर कटाक्ष करते हुए सभा में मौजूद लोगों से सवाल किया कि जो लोग आपस में लड़ रहे हैं, क्या वे स्थिर सरकार दे सकते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा, पंजाब में राजग गठबंधन सरकार बनाएगा. पंजाब में विकास का एक नया अध्याय शुरू होगा. मैं लोगों, खासकर युवाओं को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
पीएम मोदी (PM Modi) 20 फरवरी को पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पहली बार राज्य में लोगों को प्रत्यक्ष संबोधित कर रहे थे. इससे पहले पांच जनवरी को फिरोजपुर में प्रदर्शनकारियों द्वारा यातायात अवरूद्ध किए जाने के कारण उनका काफिला एक फ्लाईओवर पर फंस गया था और प्रधानमंत्री को वापस लौटना पड़ा था. उस दिन उनका एक रैली को संबोधित करने का भी कार्यक्रम था. पीएम मोदी (PM Modi) ने आठ फरवरी को डिजिटल तरीके से एक रैली को संबोधित किया था.
बीजेपी (BJP) 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा के लिए अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) नीत पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींडसा की शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. जालंधर की रैली में ढींडसा और सिंह भी मौजूद थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -