Poll of Polls 2024: एक क्लिक में पढ़िए पोल ऑफ पोल्स के नतीजे, किसकी बन रही सरकार, NDA और I.ND.IA गठबंधन को कितनी सीटें
लोकसभा चुनाव 2024 के सातों चरणों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. सभी 543 सीटों पर चुनाव के नतीजे 4 जून को सामने आ जाएंगे. लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस बार देश में किसकी सरकार बनेगी. क्या मोदी सरकार तीसरी बार सत्ता में आएगी या फिर कोई बड़ा उलटफेर होगा? इस बार विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' भी जीत का दावा कर रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसभी चैनलों के Exit Poll के मुताबिक फिर से मोदी सरकार आ रही है. लेकिन सीटें 400 के पार जाती नहीं दिख रही हैं.
India News D-Dynamics के एग्जिट पोल में NDA को 371, इंडिया गठबंधन को 125 सीटें मिल रही हैं. वहीं, अन्य के खाते में 47 सीटें जाते दिखाई दे रही हैं.
Jan Ki Baat के एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए के खाते में 362 से 392, इंडिया गठबंधन को 141-161 सीटें और अन्य के खाते में 10 से 20 सीटें मिल रही हैं.
News Nation के एग्जिट पोल में एनडीए को 342-378 सीटें, इंडिया गठबंधन को 153 से 169 सीटें और अन्य के खाते में 21-23 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं.
Republic TV- p MARQ के एग्जिट पोल में एनडीए को 359 सीटें, इंडिया गठबंधन को 154 सीटें और अन्य को 30 सीटें मिलने का अनुमान है.
NDTV के एग्जिट पोल में एनडीए को 365, इंडिया गठबंधन को 142 और अन्य को 36 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -