Maharashtra Election 2024: प्रणीति शिंदे के लिए क्या सच में भिड़ गए राहुल गांधी? जानें असल में मामला क्या है
कांग्रेस की सांसद प्रणीति शिंदे ने सोलापुर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी जिससे उनकी लोकप्रियता बढ़ गई है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या उनके कारण कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी के बीच तनाव बढ़ा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब शिवसेना ने अचानक सोलापुर साउथ पर अपना उम्मीदवार अमर पाटिल उतारा तो हंगामा शुरू हो गया. कहा जा रहा है कि शिवसेना ने कांग्रेस से पूछे बिना ही यह कदम उठाया जो स्थिति को और बिगाड़ सकता है.
कांग्रेस ने भी इस मामले में चुप्पी नहीं साधी और शिवसेना के उम्मीदवार के खिलाफ अपना उम्मीदवार दिलीप माने को खड़ा कर दिया. इस फैसले ने एमवीए के अंदर की स्थिति को और जटिल बना दिया है.
सभी की नजरें इस बात पर हैं कि क्या दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ सीधी लड़ाई करेंगी या कोई समझौता होगा. इस स्थिति में कांग्रेस की प्रतिक्रिया अप्रत्याशित रही है.
शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि यह कदम उकसाने वाला है. हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि यह गलती किसी भी पार्टी से हो सकती है या फिर टाइपिंग एरर भी हो सकती है.
कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से मना कर दिया. पिछले चुनावों में बीजेपी की जीत ने शिवसेना और कांग्रेस दोनों की दावेदारी को कमजोर किया है.
प्रणीति शिंदे का नाम हमेशा कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण रहा है. उनके पिता पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने उनकी दावेदारी का समर्थन किया. कई बार तो ये अफवाहें भी सामने आई है कि राहुल और प्रणीति की शादी होने वाली है, हालांकि दोनों की ओर से इस पर अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -