Elections: प्रशांत किशोर का वो बड़ा ऐलान, जिसने मचा दी पूरे बिहार में खलबली!
बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ा दांव चल दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीके नाम से मशहूर जन सुराज के संस्थापक ने वो ऐलान किया, जिसने बिहार में खलबली मचाई है.
मधेपुरा की रैली में पीके ने दावा किया कि साल 2025 में उनकी जन सुराज पार्टी की सरकार बनेगी.
प्रशांत किशोर बोले कि नवंबर 2025 में जब जनता की सरकार बनेगी तब बुजुर्गों को पेंशन दी जाएगी.
पीके के मुताबिक, नाली-गली बने या न बने, स्कूल-अस्पताल सुधरेगा न सुधरे पर रोजगार मिलेगा.
चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि बिहार के लोगों को राज्य में ही 10 से 12 हजार का रोजगार मिलेगा.
पीके ने आगे बताया कि बुजुर्गों (पुरुष-महिला) के लिए 2000 रुपए पेंशन की व्यवस्था की जाएगी.
चूंकि, बिहार में 2025 में विधानसभा के चुनाव होने हैं इसलिए पीके अभी से जमीन तैयार कर रहे हैं.
सियासी जानकारों की मानें तो पीके का यह बड़ा ऐलान वोटरों को लुभाने में कारगर साबित हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -