Prashant Kishor: आप नहीं भोगोगे तो कौन भोगेगा- बिहार के वोटर्स का जिक्र कर ऐसा क्यों बोले प्रशांत किशोर? जानिए
जन सुराज के एक्स हैंडल से गुरुवार (27 जून, 2024) को पीके की स्पीच का वीडियो शेयर किया गया, जिसमें वह कहते दिखे- आप नहीं तो कौन भोगेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार में जन सुराज की रैली के दौरान पीके कहते दिखे, जितने आप लोग यहां आए हैं, उनमें से किसी का ऐसा घर नहीं है जहां से जवान लड़का बाहर न गया हो.
पीके ने कहा कि आपके घर से पति, बेटा, भाई, भतीजा और बाबू जी तक लोग घर छोड़कर बाहर मजदूरी करने के लिए जाते हैं.
चुनावी रणनीतिकार बोले कि छठ में वे लोग (परिजन) जब घर आते हैं तब आप लोग उनका मुंह देखते हैं. वह बीमार पड़ जाए तब आप उसे देख नहीं पाएंगे.
पीके बोले कि ऐसे लोग दूसरे राज्य में छोटे-छोटे कमरों में रहते हैं, मजदूरी करते और पेट काट-काटकर घर वालों को पैसा भेजते हैं.
जन सुराज के संस्थापक ने कहा, हम इन लोगों से पूछते हैं कि वोट काहे दिया था तो कहते हैं कि पुलवामा हो गया, पाकिस्तान को सबक सिखाना था और हमारी जाति का उम्मीदवार खड़ा था.
पीके ने आगे बताया, मेरे भाई इस स्थिति (वोट देने के बाद) में आप नहीं भोगोगे तो फिर कौन भोगेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -