Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अपनी पार्टी को लेकर प्रशांत किशोर ने खोल दिए सारे पत्ते, बताया अपना चुनावी प्लान कहा- मैं नेता नहीं रहूंगा बल्की…
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दे दिया है. यह भी बता दिया है कि आने वाले चुनाव में उनकी पार्टी का क्या प्लान होगा. उन्होंने बताया है कि उनकी पार्टी से बड़ी संख्या में लोग जुड़ चुके हैं, इसलिए आने वाली दो तारीख यानी की 2 अक्टूबर को सभी लोग मिलकर दल बना रहे हैं. पार्टी का संविधान और नेतृत्व की घोषणा के लिए 2 तारीख को तय होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपार्टी में किसको क्या पद मिलेगा इसकी प्रक्रिया जारी है. विधिवत तौर पर 2 तारीख को इसकी घोषणा कर दी जाएगी. दल के नेता कौन होंगे, यह भी बताया जाएगा कि यह दल बाकी दलों से अलग कैसे हैं. उन्होंने बताया कि यह दल किसी व्यक्ति किसी पार्टी के किसी परिवार विशेष का नहीं होगा. उन्होंने बताया कि यह दल प्रशांत किशोर का नहीं होगा. इसके नेता प्रशांत किशोर नहीं होंगे.
उन्होंने कहा कि मेरी भूमिका किसी नेता नहीं बल्कि एक सूत्रधार की है, जो सभी को एक साथ लेकर आए और एक बेहतर और नया विकल्प बिहार के लिए बने. उन्होंने कहा बिहार में दल तो बहुत सारे हैं, एक दल की जरूरत और क्यों है? क्योंकि ये दल बिहार की लोग मिलकर बना रहे हैं. कोई व्यक्ति विशेष नहीं. एक विचारधारा को मानने वाला दल नहीं होगा यह.
प्रशांत किशोर ने बताया कि इस पार्टी की शुरुआत एक करोड़ सदस्यों के साथ हो रही है, जो किसी भी पार्टी के पास नहीं है. पहले दिन इस जब यह दल की घोषणा होगी तो राज्य से लेकर पंचायत स्तर तक बिहार के सभी इकाइयों में पूरा संगठन पहले घोषित हो जाएगा. यह बो दल होगा जिसमें लोगों की जनसंख्या के हिसाब से उनकी भागीदारी होगी. दल को बनाने वाले लोग हर क्षेत्र में बैठेंगे और उम्मीदवारों का चयन करेंगे.
प्रशांत किशोर ने बताया कि उनकी पार्टी का संविधान कैसा होगा? उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी में अध्यक्ष का कार्यकाल 1 साल का ही होगा. गरीब और पिछड़े वर्ग के व्यक्ति को अध्यक्ष बनाया जाएगा.
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को लेकर भी कह दिया. उन्होंने कहा कि जो काम हम बाकी पार्टियों के लिए करते थे, अब अपनी पार्टी के लिए करेंगे. उन्होंने कहा कि जदयू नीतीश कुमार की पार्टी है और जनसुराज बिहार के लोगों की. हम वही काम कर रहे हैं जो हम पहले कर रहे थे.
प्रशांत किशोर ने बताया कि नीतीश कुमार की पार्टी को ऊपर उठाए हमने उनका सुझाव दिए कि किस तरह से पार्टी और मजबूत बनाया जाए, लेकिन आज वह बड़े तोप बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि 2015 में नीतीश कुमार की मदद नहीं की गई होती तो इस समय उनकी राजनीति खराब हो गई होती. उन्होंने कहा कि यदि हम जदयू की मदद कर सकते हैं तो बिहार के लोगों की क्यों नहीं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -