Prashant Kishor Video: 'नारा लगाओगे तो गर्दन कट जाएगा', ये क्या बोल गए प्रशांत किशोर, वीडियो वायरल
प्रशांत किशोर के इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की राय दे रहे हैं. हर तरफ वीडियो की चर्चा हो रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, बिहार के गया जिले में बेलागंज सीट पर होने वाले उपचुनाव के दौरान प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी की एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में बेलागंज सीट के लिए प्रत्याशी का चयन किया जाना था. ऐसे में जब उम्मीद किए जा रहे कैंडिडेट्स का नाम नहीं लिया गया तो वहां के लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी.
बेलागंज सीट के लिए प्रशांत किशोर की ओर से खिलाफत हुसैन के नाम का ऐलान किए जाने के बाद अमजद हसन के समर्थकों ने नारे लगाने शुरू कर दिए. समर्थकों ने हंगामा करते हुए कहा यह नहीं चलेगा, इस दौरान प्रशांत किशोर मंच से कहा ये जन सुराज की महफिल है इत्मीनान से सुनिए. ईमानदारी पर उंगली ना उठाएं.
उन्होंने आगे कहा ''नारा लगाओगे तो गर्दन कट जाएगा. शांति से बैठिए, दबाव नहीं बना सकते है. सुनते होंगे टिकट दो करोड़ में बिक गया है लेकिन यहां कोई भी गरीब चुनकर आ सकता है पार्टी अपने खर्चे पर चुनाव लड़ाएगा.
प्रशान किशोर ने आगे कहा कुछ दिनों में बेलागंज और इमामगंज पर हो रहे उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.
बेलागंज विधानसभा सीट पर साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में राजद नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव ने जीत दर्ज की थी, जो इस बार जहानाबाद लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं.
सांसद चुने जाने के बाद सुरेंद्र प्रसाद यादव उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दिया है, जिसकी वजह से ये सीट खाली हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -