Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amarinder Singh को सीएम पद से कांग्रेस ने क्यों हटाया था? Rahul Gandhi ने पंजाब की रैली में बताया
पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) के लिए प्रचार आखिरी चरण में हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पंजाब में डेरा डाले हैं और लगातार रैलियां कर रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने सरहिंद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी, बीजेपी और अकाली दल पर जमकर निशाना साधा. इसी दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को भी निशाने पर लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, ''पंजाब में सीएम पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) को इसलिए हटाया गया क्योंकि उन्होंने पंजाब के गरीबों की बिजली माफ नहीं की. अमरिंदर जी ने मुझे कहा कि हम बिजली माफ नहीं कर सकते क्योंकि हमारा बिजली कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट है.''
79 वर्षीय अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने पिछले साल पंजाब के मुख्यमंत्री पद और कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अलग दल पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया था. पंजाब लोक कांग्रेस ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है और 37 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन में सुखदेव सिंह ढींढसा के नेतृत्व वाला शिअद (संयुक्त) दल भी शामिल है और 15 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी ने राज्य में 65 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. पंजाब की 117 विधानसभा सीट के लिए मतदान 20 फरवरी को होगा.
अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया. पार्टी ने विधानसभा चुनाव में भी चन्नी को ही मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है. राहुल गांधी ने कहा, ''हमने गरीब घर के व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया, क्योंकि वो गरीबी को समझते हैं, उन्होंने गरीबी को जीया है.'' उन्होंने आगे कहा, ''चन्नी जी ने गरीबों के बिजली बिल माफ किए यानी उनके पीछे गरीबों की शक्ति है. उन्होंने बिजली की रेट कम की, क्योंकि गरीबों की शक्ति उनके पीछे है.''
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी और सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल पंजाब से एक मौका मांग रहे हैं, जबकि उनके घर के सामने 16 दिन से हजारों महिलाएं अधिकार मांग रही हैं, उनको धमकाया जा रहा है, डराया जा रहा है.
कांग्रेस नेता ने कहा, ''दिल्ली में केजरीवाल जी ने कितने स्कूल बनाए हैं. कांग्रेस ने दिल्ली में 300 नए स्कूल बनाए थे और इधर पंजाब शिक्षा में नम्बर वन है.''
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, ''मोदी जी के भाषण में अब 15 लाख रुपए; रोजगार की बात नहीं होती. वो अब रोजगार, विकास, 15 लाख के बारे में बिलकुल नहीं बोलते.'' उन्होंने आगे कहा कि पूरे देश में आज बेरोजगारी है. क्योंकि मोदी जी ने नोटबंदी की, गलत जीएसटी लागू की, कोरोना में मदद नहीं की, MSMEs की रक्षा नहीं की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -