Rahul Gandhi ने सुनाई Navjot Singh Sidhu को लेकर 40 साल पहले की कहानी, बोले- उन्हें भी नहीं याद होगा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी के नाम की घोषणा की. राहुल गांधी ने डिजिटल तरीके से एक रैली को संबोधित करते हुए यह घोषणा की. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘पंजाब के लोगों ने कहा कि हमें गरीब घर से मुख्यमंत्री की जरूरत है.’’
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे के अन्य मुख्य दावेदार प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू थे. पार्टी ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया और एक स्वचालित कॉल सिस्टम के माध्यम से जनता की राय भी मांगी थी कि मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होना चाहिए.
राहुल गांधी ने कहा कि सिद्धू से पहली बार 40 साल पहले मिला था, उन्होंने कहा कि ये सिद्धू को भी नहीं पता होगा कि राहुल से मुलाकात हुई. राहुल ने कहा दून स्कूल में सिद्धू अपने स्कूल से क्रिकेट खेलने आए थे. वो ओपोनिंग बॉलर थे और फिर ओपोनिंग बैटिंग करने आए. अकेले दून स्कूल को हरा कर वो चले गए.
गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नहीं बल्कि एक ‘‘राजा’’ हैं. उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या आपने उन्हें सड़क किनारे किसी की मदद करते देखा है.’’
राहुल गांधी ने कहा कि पिछले कार्यक्रम में पंजाब के नेताओं और लोगों ने मुझे बहुत मुश्किल काम दे दिया. 2004 से मैं राजनीति में हूं, राजनीति की थोड़ी समझ मुझमें है. नेता मीडिया की डिबेट में या टीवी पर पैदा नहीं होता है. नेता सालों संघर्ष के बाद बनता है. कांग्रेस में हीरे भरे हुए हैं, यहां इसकी कमी नहीं है.
राहुल गांधी ने कहा कि राजनीति एक रास्ता होता है, इवेंट नहीं होता. मुझे पिछले 5-7 सालों में जितना सीखने को मिला वो वैसे नहीं सीख सकता था. चन्नी गरीब घर के बेटे हैं. गरीबी को समझते हैं. उनके दिल और खून में पंजाब है.
मुख्यमंत्री बनकर भी चन्नी में अहंकार नहीं आया. जनता के बीच जाते हैं, कभी मोदी को जनता के बीच जाते देखा? नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं राजा हैं दिल्ली में नरेन्द्र मोदी हों या केजरीवाल. एक ही व्यक्ति की चलती है. पंजाब ऐसे नहीं चलाया जा सकता. कांग्रेस में हम सबकी आवाज सुनते हैं. चन्नी को सीएम बनाने का यह फैसला मेरा नहीं पंजाब का है.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट कर लिखा है कि मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं कांग्रेस हाईकमान और पंजाब के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. जैसा कि आपने हमें पिछले 111 दिनों में पंजाब को आगे ले जाने के लिए इतनी मेहनत करते देखा है, मैं आपको पंजाब और पंजाबियों को नए जोश और समर्पण के साथ प्रगति के पथ पर ले जाने का आश्वासन देता हूं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -