एक्सप्लोरर
Rahul Gandhi: जब कांग्रेस के ट्रेजरर की निकल गई थी हवा! राहुल गांधी ने USA में सुनाया लोकसभा चुनाव का किस्सा
Rahul Gandhi in USA: अमेरिका के वर्जीनिया में राहुल गांधी ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के कार्यक्रम में बताया कि जब चुनाव में कांग्रेस के खाते सीज हुए थे, तब असल में पार्टी अंदर में क्या-कुछ हुआ था.

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस के सभी बैंक खाते सील कर दिए गए थे. पार्टी के नेताओं की उस वक्त क्या मनोस्थिति और वह किन हालात का सामना कर रहे थे? यह मंगलवार (10 सितंबर, 2024) को पार्टी सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बताया. उन्होंने अमेरिका के वर्जीनिया में एक कार्यक्रम के दौरान इस वाकये से जुड़ा पूरा किस्सा सुनाया. आइए, जानते हैं उस बारे में:
1/7

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने यूएसए के वर्जीनिया में स्पीच के दौरान कहा कि आम चुनाव के तीन महीने पहले कांग्रेस के सभी खाते सील कर दिए गए थे.
2/7

लोकसभा में विपक्ष के नेता के मुताबिक, "हमारी पार्टी के फाइनैंस डिपार्टमेंट से एक व्यक्ति आए और वह बताते हैं कि हमारे सभी खाते सील हो गए."
3/7

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, "आप सोचिए कि अगर कोई कारोबार चला रहा हो और उसके सामने ऐसी स्थिति हो, तब क्या होगा! कांग्रेस के साथ यही हुआ था."
4/7

स्पीच के दौरान राहुल गांधी ने आगे बताया, "हमारे पास विज्ञापन और कैंपेनिंग तक के पैसे नहीं थे. नेताओं के आने-जाने के लिए भी रकम नहीं थी."
5/7

मुस्कुराते हुए कांग्रेस सांसद बोले, "मल्लिकार्जुन खरगे, अन्य सीनियर लोग और हमारे ट्रेजरर हम सब साथ थे. उस वक्त ट्रेजरर की तो हवा निकल गई थी."
6/7

कांग्रेस सांसद ने कहा कि ट्रेजरर उस वक्त सोच रहे थे कि वह इस स्थिति में करें तो क्या करें! हम इसी मसले पर तब चर्चा कर रहे थे. मेरे सामने भी ऐसा पहला अनुभव था.
7/7

किस्सा सुनाते हुए राहुल गांधी बोले, "ट्रेजरर ने मुझसे कहा था कि पैसे नहीं है. मैंने जवाब दिया कि जो होगा, देखा जाएगा. हमने इसी स्पिरिट के साथ आम चुनाव लड़ा."
Published at : 10 Sep 2024 07:09 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
छत्तीसगढ़
टेलीविजन
Advertisement
