Raja Bhaiya Father: राजा भैया के पिता को उनके ही महल में किया हाउस अरेस्ट, मोहर्रम पर कराना चाहते थे भंडारा; हाथ जोड़ते वीडियो वायरल
राजा भैया यानी कि रघुराज प्रताप सिंह के पिता उदय प्रताप सिंह चर्चाओं में बने हुए हैं. बीते रोज सोमवार को पुलिस पहुंची और राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को उनके ही महल में हाउस अरेस्ट कर दिया है और उनके आवास के बाहर पुलिस का पहरा भी लगा है. इतना ही नहीं घर के बाहर नोटिस भी लगा दिया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजनता के मन में यह सवाल तो आ ही रहा होगा कि राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को नजरबंद क्यों किया गया है? तो आपको बता दें कि मोहर्रम के चलते राजा भैया के पिता को नजरबंद किया है. उदय प्रताप सिंह ने शेखपुरा गांव में ताजिया के रास्ते में हनुमान मंदिर पर मोहर्रम के दिन भंडारे का ऐलान किया था. वह सालों से मोहर्रम पर ताजिया जुलूस के दौरान बंदर की मौत की बरसी पर भंडारी का आयोजन करने का ऐलान करते हैं.
कई साल पहले मोहर्रम के दिन गोली लगने से एक बंदर की मौत हो गई थी. इसके बाद से अब हर साल की तरह बंदर की बरसी मनाने के लिए उदय प्रताप सिंह ने मोहर्रम के दिन ही भंडारे का ऐलान कर दिया. अब इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर एक पोस्ट भी किया.
उदय प्रताप सिंह ने लिखा कि प्रशासन ने हिंदुओं का बहुत सालों से चला आ रहा भंडारा शेखपुरा में नई प्रथा बताकर बंद कर दिया. किंतु मझलगांव में सड़क के आर पार मुसलमान के नए सिरे से गेट लगाने पर रोक नहीं लगा रहे हैं. उसके नीचे से हिंदुओं को भी जाना पड़ता है. इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए अगले दिन उदय प्रताप सिंह ने लिखा कि इसका समाधान प्रशासन ने निकाल लिया है. जो मुसलमान का विरोध करें उसको अरेस्ट कर लो, जैसे कि हमको सुबह से किए हुए हैं.
शनिवार को मोहर्रम का जुलूस निकालना है ऐसे में शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर प्रशासन ने यह कदम उठाया है. उदय प्रताप सिंह को तीन दिनों के लिए नजरबंद किया गया है. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -