Raja Bhaiya Wife: राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की बढ़ी मुश्किलें, किसने कर दिया केस
![Raja Bhaiya Wife: राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की बढ़ी मुश्किलें, किसने कर दिया केस Raja Bhaiya Wife: राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की बढ़ी मुश्किलें, किसने कर दिया केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/8884bc258c4f4779da2490a3a2dcdaae9260e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
उत्तर प्रदेश की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मुखिया और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह चर्चा में हैं, जिनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Raja Bhaiya Wife: राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की बढ़ी मुश्किलें, किसने कर दिया केस Raja Bhaiya Wife: राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की बढ़ी मुश्किलें, किसने कर दिया केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/10d6eff2f5d0c86f7e8cc397accc3445d70a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में आशुतोष सिंह नाम के व्यक्ति ने भानवी सिंह पर धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मुकदमा दर्ज कराया है. एफआईआर देखेंगे तो हजरतगंज कोतवाली में भानवी सिंह के खिलाफ 120B, 419, 420, 467, 468, 471 और 506 जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है.
![Raja Bhaiya Wife: राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की बढ़ी मुश्किलें, किसने कर दिया केस Raja Bhaiya Wife: राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की बढ़ी मुश्किलें, किसने कर दिया केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/3d1de580f0410bfa8be33b559614e19735302.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
भानवी सिंह दा प्रॉपर्टीज नाम की एक कंपनी की निदेशक है यानी डायरेक्टर और आशुतोष सिंह कोई और नहीं बल्कि इसी कंपनी के पूर्व निदेशक है. आशुतोष का आरोप है कि दबाव बनाकर कंपनी के निदेशक पद से उन्हें हटाया गया है कि कंपनी के गठन के समय से वह इसके शेयरधारक है.
उनका कहना है कि उन्हें फर्जी साइन करके फ्रॉड करके कंपनी से हटाया गया, जिसकी शिकायत कानपुर के रजिस्ट्रार कार्यालय में की गई. कंपनी के शेयर में भी भानवी सिंह ने फ्रॉड किया है.
एफआईआर फिर कॉपी के मुताबिक कंपनी का रजिस्ट्रेशन रजिस्टर कार्यालय कानपुर में कराया गया था और इस कंपनी का काम था जमीन जायदाद की खरीद बिक्री और डेवलपमेंट करने का काम. बलवीर सिंह ने कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा देने के लिए दबाव डालने लगी. हालांकि, आशुतोष सिंह के शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है.
अब आपको बताते हैं कि कौन है भानवी सिंह. भानवी सिंह का ताल्लुक बस्ती राजघराने से है. बस्ती के राजा के छोटे बेटे कुंवर रवि प्रताप सिंह की बेटी हैं. इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई बस्ती में ही की थी. इन्होंने अपनी आठवीं तक की पढ़ाई बस्ती के सेंट जोसेफ स्कूल से पूरी की उसके बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए वह अपनी मां मंजुल सिंह के साथ लखनऊ चली गई. भानवी सिंह की शादी प्रतापगढ़ के राजपूत भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह के बेटे कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से हुई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -