Rajasthan Election 2023: वसुंधरा राजे को इस सीट से मिला टिकट, BJP में CM की रेस में बरकरार?
बीजेपी ने वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को झालरापाटन से अपना उम्मीदवार बनाया है. राजे ने लगातार चार बार इस सीट से चुनाव जीता है. राजे बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. बीजेपी ने इस चुनाव में कोई चेहरे का एलान तो नहीं किया है. लेकिन वसुंधरा राजे के मैदान में उतरने के बाद ये सवाल तो बन गया है कि क्या वो बीजेपी में सीएम की रेस में अभी भी दावेदार हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appझालरापाटन से राजे निवर्तमान विधायक भी हैं. वह यहां से वर्ष 2003, 2008, 2013 और 2018 में लगातार चार बार चुनाव जीत चुकी हैं.
वसुंधरा राजे के राजनीतिक करियर की बात करें तो वह सबसे पहले 1985 में विधायक चुनकर विधानसभा पहुंची थीं. तब उन्होंने ढोलपुर से चुनाव लड़ा था. इसके बाद 2003 से लेकर 2018 तक के लगातार चार चुनाव में उन्हें झालरापाटन से टिकट दिया गया.
झालरापाटन को बीजेपी का गढ़ माना जाता है जिसे कांग्रेस वसुंधरा राजे के चुनाव लड़ते कभी भेद नहीं पाई. 2018 विधानसभा चुनाव की बात करें तो उन्हें यहां 1,16,484 वोट मिले थे.
राजे ने कांग्रेस प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह को हराया था. मानवेंद्र सिंह को 81,504 वोट मिले थे.
दूसरी लिस्ट में सतीश पुनिया, कालीचरण सराफ, हेम सिंह भड़ाना, नरपत सिंह राजवी, दीप्ति माहेश्वरी, गोविंद रानीपुरिया, राजेंद्र राठौर के नाम भी शामिल है.
दूसरी लिस्ट के 83 उम्मीदवारों को मिलाकर पार्टी अब तक राजस्थान के कुल 124 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. पहली लिस्ट में 41 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -