राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में तीन सबसे अमीर उम्मीदवार, संपत्ति जानकर हो जाएंगे हैरान
रफीक मंडेलिया - चूरू जिले के चूरू निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रफीक मंडेलिया इस चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. इन्होंने कुल 1,66,48,38,662 (166+ करोड़) रुपये की संपत्ति घोषित की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रेम सिंह बाजोर - भाजपा के प्रेम सिंह बाजोर 2023 विधानसभा चुनाव के दूसरे अमीर उम्मीदवार हैं. उनकी कुल संपत्ति 1,23,23,31,111 (123+ करोड़) रुपये है. वह सीकर जिले के नीम का थाना क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे,
3 अंजना उदयलाल - चित्तौड़गढ़ जिले की निम्बाहेड़ा सीट से भाजपा की उम्मीदवार अंजना उदयलाल तीसरी सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. इनकी कुल संपत्ति 1,22,94,84,569 (122+ करोड़) रुपये है.
भाजपा के 176 उम्मीदवार करोड़पति - राजनीतिक दलों के हिसाब से सबसे अधिक BJP के 200 में से 176 (88 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं. आरएलपी के 78 में से 36, CPI(M) के 18 में से 5 और भारतीय ट्राइबल पार्टी के 17 में से 1 उम्मीदवार करोड़पति हैं.
कांग्रेस के 167 उम्मीदवार करोड़पति - कांग्रेस की बात करें तो उसके 199 में से 167 (84 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसके बाद BSP के 185 में से 36, AAP के 86 में से 29 (34 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -