Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajya Sabha Election 2024: 9 राज्य की 12 राज्यसभा सीटें, कौन मारेगा बाजी; यहां समझें नंबर का गणित
इलेक्शन कमिशन ने 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान कर दिया है. इन 9 राज्यों में राजस्थान, बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, असम, त्रिपुरा, तेलंगाना, महाराष्ट्र और उड़ीसा शामिल है. चुनाव आयोग ने कहा है कि 14 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा तो वहीं 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन होगा. 22 अगस्त को स्क्रूटिंग होगी, लेकिन इन 9 राज्यों की 12 राज्य सभा सीटों पर आखिर क्या गणित बैठ रहा है विस्तार से समझते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसबसे पहले बात करते हैं असम की खाली हुई सीटों पर तो यहां दो सीटें खाली हुई हैं. पहली है कामाख्या प्रसाद तासा और दूसरे हैं सर्बानंद सोनोवाल. यह दोनों ही नेता बीजेपी से हैं. असम के विधानसभा में कुल 126 सीटें हैं, जिसमें से 60 सीटें भाजपा के पास है. क्योंकि सबसे ज्यादा सीटें भाजपा के पास है इसलिए उम्मीद लगाई जा रही है कि यह दोनों सीटें भी भाजपा के ही खेमे में जाएगी.
बिहार राज्य में भी दो सीटें खाली हुई है जो है राजद से मीसा भारती और भाजपा से विवेक ठाकुर. बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, जिसमें से राजद के पास 79 और भाजपा के पास 78 है, जदयू के पास 45, कांग्रेस के पास 19, सीपीआई के पास 16, HAM के पास 5 और OTH के पास 1 है. यहां पर 14 सीटों पर क्रॉस वोटिंग होती है तो गेम बीजेपी से पलट सकता है.
वहीं हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें से एक सीट खाली हुई है जो है कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा की क्योंकि उन्होंने लोकसभा चुनाव जीत लिया है, इसलिए उनकी सीट खाली हो गई है. यहां पर वोटिंग भी होती है तो ज्यादा चांसेस भाजपा के जीतने के ही नजर आ रहे हैं.
वहीं मध्य प्रदेश की विधानसभा सीट की बात करें तो 230 है, जहां पर ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी से थे जिनकी सीट खाली हुई है. यहां भाजपा की 163 सीटें हैं तो वहीं कांग्रेस की 66 अदर की 1. यहां भी बीजेपी के उम्मीदवार के जीतने के चांस बन रहे हैं.
वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो कुल 288 विधानसभा सीटें हैं और यहां से दोनों सीटें जो खाली हुई है वह भाजपा की है, जिसमें से उदयनराजे भोंसले है और दूसरे हैं पीयूष गोयल. यहां एनडीए के पास 211 है और इंडिया एलायंस के पास 77. यहां भी यह दोनों सीटें भाजपा के खाते में ही जाते दिख रही है.
राजस्थान की बात करें तो कुल 200 सीटें हैं. यहां पर एक सीट खाली हुई है केसी वेणुगोपाल की. क्योंकि यह लोकसभा चुनाव जीत गए हैं. यहां पर पांच सीटें खाली हुई है विधानसभा की, जिस पर उपचुनाव भी होने हैं. नंबर गेम देखा जाए तो राजस्थान में भी बीजेपी के ही जीतने के चांसेस हैं.
त्रिपुरा राज्य की बात करें तो यहां पर एक सीट खाली हुई है वह बिपलब कुमार देब की जो कि भाजपा से है. त्रिपुरा में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें से 32 भाजपा के पास है. क्योंकि बीजेपी के पास नंबर ज्यादा है इसलिए यहां भी ये सीट भाजपा के खेमे में ही जाती दिख रही है.
तेलंगाना की बात करें तो यहां पर एक सीट पर चुनाव होने हैं जो है केशव राव जो पहले बीआरएस में थे और अब कांग्रेस में है. यहां पर विधानसभा की कुल 119 सीटें हैं जहां पर कांग्रेस के पास 64 है, बीआरएस के पास 39 और बीजेपी के पास 8, एआईएमआईएम के पास 7 और सीपीआई के पास 1. यहां पर कांग्रेस के पास सीटें ज्यादा है, लेकिन मुकाबला बीआरएस और कांग्रेस के बीच देखने को मिल सकता है.
उड़ीसा की बात करें तो यहां पर एक सीट खाली हुई है, जो है ममता मोहंता की जो पहले बीजेडी में थी और अब बीजेपी में शामिल हो गई है. उड़ीसा में विधानसभा की कुल 147 सीट है, जिसमें से भाजपा के पास 78 है. बीजेडी के पास 51 हैं, कांग्रेस के पास 14, वाम मोर्चा के पास 1 और अदर के पास 3 है. यहां देखना यह दिलचस्प होगा कि अगर क्रॉस वोटिंग होती है तो बीजेडी बाजी मार सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -