1500 करोड़ की प्रॉपर्टी, 40 करोड़ के गहने, पांचवी बार राज्यसभा जा रही जया बच्चन के पास कितनी प्रॉपर्टी
Rajya Sabha Election: समाजवादी पार्टी (सपा) ने लगातार पांचवीं बार जया बच्चन को राज्यसभा के लिए फिर से नामित किया है और उन्होंने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित जया बच्चन ने 2004 से अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने हलफनामें में 1,578 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउनके चुनावी हलफनामे के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में जया बच्चन की व्यक्तिगत संपत्ति 1,63,56,190 रुपये है, जबकि उनके पति अमिताभ बच्चन की संपत्ति 273,74,96,590 रुपये बताई गई है.
उनकी संयुक्त चल संपत्ति की कीमत 849.11 करोड़ रुपये है, जबकि अचल संपत्ति की कीमत 729.77 करोड़ रुपये है. जया बच्चन का बैंक बैलेंस 10,11,33,172 रुपये और अमिताभ बच्चन का 120,45,62,083 रुपये है.
हलफनामें में कहा गया है कि जया बच्चन के पास 40.97 करोड़ रुपये के आभूषण और 9.82 लाख रुपये का चार पहिया वाहन भी हैं. वहीं उनके पति अमिताभ बच्चन के पास 54.77 करोड़ रुपये के आभूषण दो मर्सिडीज और एक रेंज रोवर सहित 16 वाहन हैं.
राज्यसभा चुनाव 27 फरवरी को होने वाले हैं, जिसमें 15 राज्यों की 56 सीटें हैं. पार्टी ने उन्हें उत्तर प्रदेश उम्मीदवार बनाया है. जया बच्चन के अलावा रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन को भी सपा ने राज्यसभा भेजा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -