कितने अमीर हैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा, हिमाचल छोड़ अब गुजरात से जाएंगे राज्यसभा
Rajya Sabha Election: 27 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. वहीं, पार्टी अध्यक्ष जेपी भी गुजरात से राज्यसभा भेजे जाएंगे. उनके गुरुवार (15 फरवरी) को नामांकन किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवर्तमान में नड्डा हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सदस्य हैं, लेकिन बीजेपी के पास कांग्रेस शासित राज्य से राज्यसभी सीट जीतने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं है. वह गुजरात से राज्यसभा जाएंगे.
माय नेता वेबसाइट के मुताबिक बीजेपी नेता के पास करीब 3.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है. नड्डा के पास कुल 8 लाख 50 हजार रुपये की ज्वैलरी है. इसमें 75000 की ज्वेलरी उनके पास है, जबकि 7 लाख 50 हजार ज्वेलरी उनकी पत्नी की है. इसके अलावा उनके पास दो कार हैं, जबकि 1 कार उनकी पत्नी के पास है. इसमें दो इनोवा एचपी वाहन शामिल है.
गौरतलब है कि 27 फरवरी को राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव होना है उनमें से 10 सीटें उत्तर प्रदेश में, छह-छह सीटें महाराष्ट्र और बिहार में, पांच सीटें पश्चिम बंगाल में, पांच सीटें मध्य प्रदेश में, चार सीटें गुजरात में, चार सीटें कर्नाटक में, तीन-तीन सीटें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में हैं. इसके अलावा और ओडिशा, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भी एक-एक पर चुनाव होना है.
राज्यसभा चुनाव के लिए गुरुवार (15 फरवरी) को नामांकन का आखिरी दिन है. ऐसे में नड्डा के अलावा बीजेपी के कई अन्य नेता भी आज अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -