Rakesh Tikait: नरेंद्र मोदी से अभी भी नाखुश हैं BKU के राकेश टिकैत? PM से अब पूछ दिया यह बड़ा सवाल
यूपी के मुज्जफरनगर में बुधवार (19 जून, 2024) को राकेश टिकैत ने कहा कि निःसंदेह किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करना बेहतर कदम है पर मैं पूछना चाहूंगा कि पीएम को जरा किसानों के पास जाकर उनसे पूछना चाहिए कि उन्हें क्या दिक्कत है? क्या प्रधानमंत्री किसानों के पास गए?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराकेश टिकैत ने आगे सवाल उठाया, क्या पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों सेउनकी समस्याओं के बारे में कभी पूछा? सरकार को किसानों के हितों पर विशेष ध्यान देना चाहिए. मोटे अनाजों के बारे में बीकेयू नेता ने कहा कि वह पीएम से कहना चाहेंगे कि मोटे अनाज एमएसपी से कम कीमत पर न बिके.
राकेश टिकैत का मानना है कि अगर सही दाम मिलने लगे तब इससे हमारे किसान भाइयों को आर्थिक मोर्चे पर दुश्वारियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. किसानों को अगर उचित कीमत मिल जाए तो वे कुछ भी पैदा कर सकते हैं. उनके लिए कुछ भी कठिन नहीं है.
राकेश टिकैत ने जोर देते हुए आगे कहा कि आप (पीएम नरेंद्र मोदी और सरकार) किसानों को उनकी फसल पर उचित कीमत दिलाएं. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपकी भी जरूरतों की पूर्ति होगी और विदेश की भी जरूरतें पूरी होंगी. किसी को भी कोई समस्या नहीं आएगी.
किसान नेता के मुताबिक, पहले हमारे यहां बड़े पैमाने पर दाल का उत्पादन होता है पर आवारा पशु उसे नष्ट कर देते हैं. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. हम बाहर से दाल खरीदने के लिए तैयार हैं. उन्हें उचित कीमत अदा करने के लिए तैयार हैं पर अपने किसानों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
बीकेयू प्रवक्ता ने कहा, हम आत्मनिर्भर नहीं हुए हैं. बाहर से तेल आता है. दालें बाहर से आती हैं. किसानों की ओर से पैदा दालें एमएसपी से भी कम कीमत पर बिकती हैं. चना सहित अन्य दालें कम कीमत पर बिकती हैं. कई बार इनकी खरीद ठीक तरीके से नहीं हो पाती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -