Ram Gopal Yadav: यूपी में उपचुनाव के बीच बीजेपी सांसदों के साथ अमेरिका दौरे पर रामगोपाल यादव, लगने लगे कई कयास!
प्रो. रामगोपाल यादव ने अपनी यात्रा के दौरान कई फोटो साझा किए, जिनमें वे भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ यूएन के मुख्यालय में विभिन्न गतिविधियों में शामिल होते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया कि वे यूएन के चार्टर पर भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत कर रहे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस तस्वीर के पीछे की सच्चाई कुछ अलग है. दरअसल प्रो. रामगोपाल यादव एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ संयुक्त राष्ट्र के दौरे पर हैं. उन्होंने अपनी यात्रा की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने बताया कि वे यूएन महासभा की जनरल असेंबली में अन्य भारतीय सांसदों के साथ गए हैं और वे इस दौरान कई महत्वपूर्ण समितियों जैसे सुरक्षा परिषद और ट्रस्टीशिप काउंसिल आदि का अवलोकन करेंगे.
यह दौरा विशेष रूप से भारतीय सांसदों के लिए एक अनआधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के रूप में था, जिसे संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भाग लेने के लिए भेजा गया है. इस प्रतिनिधिमंडल में भारतीय लोकसभा और राज्यसभा के कई सदस्य शामिल थे जो यूएन महासभा के सत्र में भारत की स्थिति और विचारों को प्रस्तुत करने के लिए वहां गए थे.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का एक बयान हाल ही में सुर्खियों में रहा है. कटहरी में उपचुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि 20 तारीख को बॉर्डर पर रहना, जितने भी जिले हैं सब बॉर्डर पर रहना, अगर बेईमानी होती है तो घुस जाना. इस बयान को लेकर बीजेपी ने उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया है.
बीजेपी ने शिवपाल यादव के बयान को लेकर उन्हें आड़े हाथों लिया है और इस बयान को धमकी भरा माना है. हालांकि समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव के बयान को केवल एक सामान्य राजनीतिक टिप्पणी बताया और इसका बचाव किया.
इस बीच बीजेपी के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बयान भी चर्चा में रहा है. उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें योगी ने कहा था बटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो सेफ रहोगे. ओमप्रकाश राजभर ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह शब्द भगवान ब्रह्मा के कहे हुए हैं. उनकी यह टिप्पणी भी राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -