Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024: चुनाव के बीच केंद्रीय मंत्री का बड़ा प्रेडिक्शन! महाराष्ट्र में बढ़ा दी NDA की टेंशन तो दिल्ली में AAP को दिखाया आईना
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के चीफ ने बताया कि महाराष्ट्र में इस बार सियासी लड़ाई कांटे की टक्कर की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरामदास अठावले के अनुसार, एनडीए वहां 35 से 40 सीटें जीतेगा. हालांकि, उनके इस प्रेडिक्शन की वजह से बीजेपी के खेमे में कुछ नेताओं के माथे पर शिकन आ गई है.
अगर आरपीआई मुखिया की भविष्यवाणी सही साबित होती है, तब महाराष्ट्र में एनडीए को सीटें के मामले में साल 2019 के आम चुनाव के मुकाबले नुकसान हो सकता है.
महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं. वहां पर साल 2019 में एनडीए (बीजेपी-शिवसेना) को इनमें 41 सीटें मिली थीं, जबकि यूपीए गठबंधन के हिस्से में पांच सीटें आई थीं.
केंद्रीय मंत्री ने महाराष्ट्र से इतर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी टिप्पणी की. वह बोले, दिल्ली सीएम सपने देख रहे हैं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में आरपीआई चीफ बोले, अरविंद केजरीवाल जेल में कैसे पीएम बनेंगे? उन्हें बहुमत नहीं आने मिलने वाला तब पीएम कहां से बनेंगे?
भड़कते हुए रामदास अठावले ने आगे बताया कि अरविंद केजरीवाल हवा में बातें कर रहे हैं. वह सिर्फ सपने में सत्ता देख रहे हैं. चार जून, 2024 को नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -