बिहार की इस सीट के उपचुनाव में बदल गए समीकरण, इन दोनों की मुलाकात ने ला दिया सियासी तूफान
पप्पू यादव और बीमा भारत के बीच रविवार को पटना में मुलाकात हुई थी. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि वो रूपौली विधानसभा के उपचुनाव में बीमा भारती को समर्थन दे सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरविवार को हुई मुलाकात में पप्पू यादव से बीमा भारती ने समर्थन करने की मांग की थी.
इस मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने कोई भी बयान नहीं दिया था. उन्होंने कहा कि उनके और बीमा भारती के पारिवारिक संबंध है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वो बीमा भारती को समर्थन दे सकते हैं.
पूर्णिया जिले की रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव 10 जुलाई को है और माना जा रहा है कि समर्थन को लेकर पप्पू यादव जल्द ही अपने पत्ते खोल सकते हैं .
बीमा भारती और पूर्णिया लोकसभा सीट की वजह से पप्पू यादव के रिश्ते लालू परिवार से खराब हुए थे. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पप्पू यादव को हराने के लिये तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में कैंप कर दिया था .
इस सीट से जेडीयू ने कलाधर मंडल को उम्मीदवार बनाया है . जबकि पूर्व विधायक और बाहबली नेता शंकर सिंह निर्दलीय मैदान में हैं.
इस विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा आबादी गंगोता समाज के वोटर की है. इसी गंगोता समाज से बीमा भारती और जेडीयू के कलाधर मंडल भी आते हैं .
जेडीयू के कलाधर मंडल ने पिछली बार निर्दलीय चुनाव लड़ा था. बीमा भारती के जेडीयू छोड़ने की वजह से कलाधर मंडल को टिकट मिला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -