एक्सप्लोरर
Rupauli By Elections 2024: तेजस्वी यादव ने बिहार में रच दिया वो चक्रव्यूह, जिसमें फंस सकते हैं नीतीश कुमार!
Rupauli By Elections 2024: रुपौली विधानसभा सीट के उप-चुनाव में असल टक्कर आरजेडी और जेडी(यू) के बीच मानी जा रही है.

बिहार में रुपौली विधानसभा सीट पर उप-चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और जनता दल यूनाइटेड जेडी(यू) के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. हालांकि, इस टक्कर से पहले लालू यादव के छोटे बेटे, बिहार के पूर्व डिप्टी-सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा सियासी दांव चला. आइए, जानते हैं इस बारे में:
1/7

नीतीश कुमार के सामने जहां जीती सीट बचाने की चुनौती है, वहीं तेजस्वी यादव को यह साबित करना है कि उनका वोटों का समीकरण सही था.
2/7

बिहार की रुपौली विस सीट पर उप-चुनाव में लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे ने जो कदम उठाया है, वह जेडी(यू) की दिक्कत बढ़ा सकता है.
3/7

दरअसल, रुपौली में त्रिकोणीय माने जा रहे मुकाबले में निर्दलीय शंकर सिंह भी मैदान में है, जिन्हें दलितों के साथ सवर्ण वोट मिल सकता है.
4/7

वैसे, इस सीट पर असल लड़ाई आरडेजी की बीमा भारती (पप्पू यादव का समर्थन) और जेडीयू के कलाधर मंडल के बीच मानी जा रही है.
5/7

चूंकि, यह उप-चुनाव नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव के लिए किसी नाक (इज्जत) के सवाल से कम का नहीं है, ऐसे में दोनों की टेंशन बढ़ी है.
6/7

चूंकि, जेडी(यू) ने कलाधर मंडल को रुपौली से उतारा है. ऐसे में जवाब में तेजस्वी यादव ने भी गौता समुदाय की बीमा भारती को टिकट दिया.
7/7

अब देखना होगा कि आरजेडी या फिर जेडी(यू) में किसका दांव अधिक दमदार साबित होता है और वह उप-चुनाव में किसे विजयी बनाता है.
Published at : 10 Jul 2024 11:44 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion