Rupauli By Elections 2024: तेजस्वी यादव ने बिहार में रच दिया वो चक्रव्यूह, जिसमें फंस सकते हैं नीतीश कुमार!
नीतीश कुमार के सामने जहां जीती सीट बचाने की चुनौती है, वहीं तेजस्वी यादव को यह साबित करना है कि उनका वोटों का समीकरण सही था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार की रुपौली विस सीट पर उप-चुनाव में लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे ने जो कदम उठाया है, वह जेडी(यू) की दिक्कत बढ़ा सकता है.
दरअसल, रुपौली में त्रिकोणीय माने जा रहे मुकाबले में निर्दलीय शंकर सिंह भी मैदान में है, जिन्हें दलितों के साथ सवर्ण वोट मिल सकता है.
वैसे, इस सीट पर असल लड़ाई आरडेजी की बीमा भारती (पप्पू यादव का समर्थन) और जेडीयू के कलाधर मंडल के बीच मानी जा रही है.
चूंकि, यह उप-चुनाव नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव के लिए किसी नाक (इज्जत) के सवाल से कम का नहीं है, ऐसे में दोनों की टेंशन बढ़ी है.
चूंकि, जेडी(यू) ने कलाधर मंडल को रुपौली से उतारा है. ऐसे में जवाब में तेजस्वी यादव ने भी गौता समुदाय की बीमा भारती को टिकट दिया.
अब देखना होगा कि आरजेडी या फिर जेडी(यू) में किसका दांव अधिक दमदार साबित होता है और वह उप-चुनाव में किसे विजयी बनाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -