Aparna Yadav से Aditi Singh तक, इस बार के यूपी चुनाव में चर्चा में रहीं ये 5 महिला नेता
उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनावों में कुछ महिला नेता हैं जो लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. इन नेताओं में मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा सिंह से स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा तक के नाम शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंघमित्रा मौर्य तब से चर्चा में जब उनके पिता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी छोड़ सपा ज्वाइन कर ली. तब से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद संघमित्रा भी बीजेपी से इस्तीफा दे दें. अभी तक तो ऐसा नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने साफ कह दिया है कि वह अपने पिता के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगी.
अपर्णा यादव ने अचानक से सपा छोड़ बीजेपी का दामन थाम खूब सुर्खियां बटोरीं. माना जा रहा था कि अपर्णा यादव को लखनऊ कैंट सीट से बीजेपी का टिकट मिलेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
अदिति सिंह भी लगातार चर्चा में हैं.उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी जॉइन कर ली थी. उनके पति अंगद सैनी कांग्रेस में ही थे. कांग्रेस ने उनका टिकट काट दिया. अदिति लगातार प्रियंका गांधी और कांग्रेस पर हमलावर हैं.
रिया शाक्य का नाम भी इन चुनावों में खूब सुर्खियां बटोर रहा है.दरअसल बिधूना विधानसभा सीट से वह बीजेपी के टिकट पर अपने पिता विनय शाक्य के खिलाफ ही चुनाव लड़ रही हैं.
इस फेहरिस्त में अगला नाम पल्लवी पटेल का है. पल्लवी सपा गठबंधन के टिकट पर सिराथू विधानसभा सीट पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. पल्लवी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -