पल्लू ओढ़ सास के साथ खेत में बाजरा समेटती दिखीं ये सांसद, हर तरफ हो रही तारीफ; देखें PHOTOS
देश की सबसे कम उम्र की महिला सांसद संजना जाटव फिर सुर्खियों में हैं. ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाली संजना जाटव भले ही सांसद बन गई हों पर उनकी शख्सियत का एक छोर हमेशा घर और संस्कृति से बंधा नजर आया है. हाल ही में उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जो उनकी सादगी का परिचय देता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोशल मीडिया पर भरतपुर की संसद संजना जाटव का जो वीडियो वायरल हुआ, उसमें वह खेतों में सास के साथ काम करती नजर आ रही हैं. सास के साथ खेत में पल्लू ओढ़कर संजना जाटव बाजरे के चारे को समेटती नजर आ रही हैं. इस दौरान कई बार उनके सिर से पल्लू गिरता है, जिसे वह दोबारा ठीक कर के काम पर लग जाती हैं.
वायरल वीडियो में देखा गया कि दोनों ही सास बहू आपस में बातें कर रही हैं. इसी बीच, कोई आकर उनका वीडियो बना लेता है. वीडियो बनाने का जिक्र करते हुए दोनों ही सास बहू हंसने लगती हैं. संजना जाटव के इस वीडियो को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव सुशील आसोपा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने संजना जाटव की तारीफ भी की.
सुशील आसोपा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बड़ी बात केवल यह नहीं है कि संजना जाटव सबसे कम उम्र की ग्रेजुएट सांसद होकर भी खेत में काम कर रही हैं बल्कि बड़ी बात तो यह भी है कि खेत में वह सास का हाथ बंटा रही हैं. उन्हें संजना जाटव पर गर्व है.
सांसद संजना का ससुराल अलवर की खेलड़े के पास समूची गांव में है, जहां वह पूरे परिवार के साथ रहती हैं. संजना जाटव पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि संजना जाटव क्षेत्र की पार्षद भी रह चुकी हैं.
ऐसा कहा जाता है कि संजना जाटव प्रियंका गांधी की बेहद करीबी हैं. कांग्रेस की ओर से साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में संजना जाटव को कठूमर विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया था. हालांकि, विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की.
संजना जाटव इसके पहले भी सुर्खियों में थीं, जब वह सास के साथ शपथ ग्रहण समारोह में पहुंची थीं. इसके बाद भी कई बार वह सादगी को लेकर चर्चा में आई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -