Sanjay Nishad: UP में योगी सरकार के खिलाफ संजय निषाद नें खोला मोर्चा, CM के खिलाफ दे दिया ऐसा बयान जो हुआ बवाल
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री डॉ संजय निषाद ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि संगठन सरकार से बड़ा है और हर एक कार्यकर्ता गौरव है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंजय निषाद ने कहा कि यूपी के कई प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी ऐसे हैं, जो अंदर से हाथी और साइकिल यानी कि सपा और बसपा के रूप में काम कर रहे हैं. इससे भी बड़ी बात संजय निषाद ने कहीं कि उन अधिकारियों ने हमारे नेताओं को और कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दिया सब रंगबाज है. मौका आने पर ऐसे अधिकारियों को सबक सिखाएंगे. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ काम किया जाएगा क्योंकि इनकी वजह से निषाद पार्टी को घाटा हुआ है.
न्यूज तक की रिपोर्ट के मुताबिक संजय निषाद ने बुलडोजर की कार्रवाई पर भी सवाल उठा दिए. उन्होंने कहा कि अगर आप इस समय लोगों को के घर गिरवाएंगे, उन पर बुलडोजर चलवाएंगे तो वह आपको वोट देंगे क्या? 90 साल से बैठा आदमी गरीब आदमी है उसके लिए तो सरकार हम ही लोग हैं.
क्योंकि उत्तर प्रदेश में अब 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं जिसमें संजय निषाद ने दो सीट की मांग की थी. उन्होंने कहा कि 10 में से दो सीटें हमें दे दें बाकी पर भाजपा सोच ले. क्योंकि हमने बीजेपी को उन 11 सीटों पर जीत दिलाई है जहां पर बीजेपी कभी नहीं जीत सकती. मिर्जापुर के मझवा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने हैं, जहां से निषाद पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिंद के भदोही से लोकसभा सांसद बनने के बाद खाली हुई है.
लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए के कई बड़े नेता पार्टी के खिलाफ ही सवाल उठा रहे हैं. अब देखना यह है की उपचुनाव में भाजपा का कैसा प्रदर्शन रहता है. यह भी देखना होगा कि इसके बाद क्या राजनीतिक समीकरण बनते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -