राज्यसभा में बढ़ गया BJP का नंबर फिर क्यों हो रही टेंशन? इधर-उधर हुए तो बिगड़ जाएगा समीकरण
मनोनीत सांसद सतनाम सिंह संधू गुरुवार (25 जुलाई, 2024) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का हिस्सा बने.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजाने-माने शिक्षाविद् और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के फाउंडर चांसलर 30 जनवरी को सांसद के रूप में मनोनीत हुए थे.
सतनाम सिंह संधू का भाजपाई बनना इसलिए भी अहम माना जा गया क्योंकि इससे संसद का गणित थोड़ा बदला है.
किसान के बेटे सतनाम सिंह संधू ने बीजेपी में आने का फैसला किया. चीफ जेपी नड्डा ने उन्हें पार्टी सदस्यता दिलाई.
सतनाम सिंह संधू का भाजपाई बनना इसलिए भी अहम माना जा गया क्योंकि इससे संसद का गणित थोड़ा बदला है.
दरअसल, सतनाम सिंह संधू के बीजेपी में आने से पहले राज्यसभा में बीजेपी सदस्यों की संख्या 86 थी, जो 87 हुई.
बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ब्लॉक की बात करें तो संसद के उच्च सदन में उसके सांसदों की संख्या अभी 101 है.
राज्यसभा में बीजेपी से इतर एनडीए भी बहुमत से पीछे है. ऐसे में माना जा रहा है कि उसका जोर मजौरिटी पर होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -