Elections 2024: PM नरेंद्र मोदी की वो कौन सी है 'सबसे बड़ी गलती', जिसका चुनावों के पहले सत्यपाल मलिक ने कर दिया खुलासा!
सत्यपाल मलिक बोले कि आम चुनाव में बीजेपी की जो हार हुई, वह उन इलाकों में हुई जहां किसान आंदोलन था. अन्नदाताओं ने उन्हें हराया. वे इनसे कभी खुश नहीं हो सकते.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजम्मू और कश्मीर के साथ हरियाणा के विधानसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में पूर्व राज्यपाल ने कहा कि किसान समुदाय आने वाले समय में बीजेपी को बड़े पैमाने पर सजा देगा.
जोर देते हुए सत्यपाल मलिक ने बताया कि इस बार तो ये (बीजेप) बच गए. अगर दो दलों (टीडीपी और जेडीयू) ने समर्थन न दिया होता तो केंद्र में एनडीए की सरकार न बन पाती.
यूट्यूब चैनल 'हरियाणा तक' से सत्यपाल मलिक ने दावा किया कि अगली बार बीजेपी सरकार बिल्कुल नहीं बनेगी. राज्य में तो बीजेपी धारों-धार हारेगी. कांग्रेस वहां पर आ रही है.
केंद्र शासित प्रदेश को लेकर सत्यपाल मलिक आगे बोले कि जम्मू और कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) का गठबंधन आ रहा है. वही इस बार जीत हासिल करेगा.
बीजेपी के प्लान से जुड़े सवाल पर जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल ने बताया, हम फिजूल में इनकी योजन को मास्टर प्लान कहते हैं. ये सब मूर्ख हैं. इनसे कोई प्लान नहीं होगा.
पीएम मोदी को लेकर सत्यपाल मलिक ने कहा, उनका जलवा खत्म हो गया. आरएसएस भी उनसे तंग है और वह किसी भी वक्त उनसे कह सकता है कि पहाड़ पर चले जाइए.
सत्यपाल मलिक के मुताबिक, बीजेपी वाले नया नेता चुन सकते हैं, जिनमें नितिन गडकरी या राजनाथ सिंह आदि सकते हैं. वे नरेंद्र मोदी को भी हटा देंगे. वह पांच साल नहीं चलेंगे.
सत्यपाल मलिक बोले, पीएम मोदी ने जो सबसे बड़ी गलती की है, वह यह है कि उनमें बहुत घमंड आ गया है. इतना एरोगेंस था, जिसकी कोई सीमा नहीं थी. लोगों ने रावण का अहंकार नहीं स्वीकारा, वह तो नरेंद्र मोदी हैं.
पूर्व राज्यपाल का दावा है कि लोग पीएम मोदी के घमंड से नाराज हुए. आरएसएस बीजेपी (खासकर नरेंद्र मोदी) के खिलाफ है. मोहन भागवत भी पीएम मोदी से पिंड छुड़ाना चाहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -